18 माह में बदलेगा गांधी सेतु का ऊपरी स्ट्रक्चर

बदलाव : पश्चिमी लेन से शुरू होगा काम पटना : महात्मा गांधी सेतु के ऊपरी स्ट्रक्चर को बदलने पर लोगों को होनेवाली परेशानी का ख्याल रहते हुए काम पूरा करने के समय में कमी की गयी है. सेतु के ऊपरी स्ट्रक्चर को बदलने में जहां पहले तीन साल का समय निर्धारित था. उसमें डेढ़ साल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2016 8:21 AM
बदलाव : पश्चिमी लेन से शुरू होगा काम
पटना : महात्मा गांधी सेतु के ऊपरी स्ट्रक्चर को बदलने पर लोगों को होनेवाली परेशानी का ख्याल रहते हुए काम पूरा करने के समय में कमी की गयी है. सेतु के ऊपरी स्ट्रक्चर को बदलने में जहां पहले तीन साल का समय निर्धारित था. उसमें डेढ़ साल कमी की गयी है. अब डेढ़ साल में गांधी सेतु के ऊपरी स्ट्रक्चर को बदलने के लिए चयनित एजेंसी रूस की फिबमॉफ को निर्देश मिला है. मुंबई की कंपनी एफकॉन्स के साथ ज्वाइंट वेंचर में सेतु के ऊपरी स्ट्रक्चर काे बदलने का काम होगा. पिछले शुक्रवार को गांधी सेतु के ऊपरी स्ट्रक्चर को बदलने के लिए सड़क मंत्रालय में हुई बैठक में एजेंसी को स्पष्ट रूप से कहा गया.
जिसमें 18 माह यानी डेढ़ साल में काम पूरा करना है. केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ऊपरी स्ट्रक्चर को बदलने में कम समय लेने की घोषणा की थी.
काम के लिए स्विट्जरलैंड से आयेगी मशीन : गांधी सेतु के ऊपरी स्ट्रक्चर को बदलने के लिए सेतु के ऊपरी हिस्से की कटिंग कर उस पर स्टील का फ्रेम बनेगा. इस काम के लिए स्विट्जरलैंड से मशीन आयेगी. गांधी सेतु की देखरेख कर रहे अभियंता ने बताया कि रूस की एजेंसी फिबमॉफ स्विट्जरलैंड से मशीन मंगाने का काम कर रही है. लगभग 17 सौ करोड़ की लागत से गांधी सेतु के ऊपरी स्ट्रक्चर को बदलने के लिए एजेंसी को एग्रीमेंट लेटर पहले मिल चुका है. सेतु के ऊपरी स्ट्रक्चर के बदलने का काम अप स्ट्रीम यानि पश्चिमी लेन से आरंभ होगा. इस दौरान यातायात बाधित नहीं होगा.
पटना. गांधी सेतु के डाउन स्ट्रीम पूर्व साइड में छोटे वाहन के आवागमन के लिए जनवरी से पीपा पुल तैयार कर चालू किया जायेगा. छोटे वाहन जाम में फंसने से बचेंगे. पीपा पुल तैयार होने से हाजीपुर व पटना आना-जाना और आसान हो जायेगा. पुल तैयार करने के लिए पीपा बनाने का काम लगभग पूरा हो गया है.
गांधी सेतु के दोनों ओर गंगा नदी में डेढ़-डेढ़ किलोमीटर पीपा पुल तैयार होना है. पीपा पुल के दोनों तरफ पटना व हाजीपुर साइड में एप्रोच रोड तैयार कर कनेक्टिविटी दी जायेगी. पुल निर्माण निगम के आधिकारिक सूत्र ने बताया कि पीपा पुल तैयार करने के लिए पीपा का 84 सेट पीपा तैयार हो गया है. एक पीपा पुल तैयार करने में 123 सेट पीपा इस्तेमाल होंगे. पीपा पुल के निर्माण सहित उसका मेंटेनेंस व एप्रोच रोड के निर्माण पर 89 करोड़ खर्च है.

Next Article

Exit mobile version