14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कीर्ति आजाद की पत्नी आप में शामिल, पीएम मोदी-जेटली पर साधा निशाना

नयी दिल्ली : निलंबित भाजपा सांसद कीर्ति आजाद की पत्नी और पार्टी की तीन बार राष्ट्रीय कार्यकारणी की सदस्य रही पूनम आजाद रविवार को आम आदमी पार्टी में शामिल हो गयीं. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया और अन्य वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में पूनम के आप में शामिल होने के तुरंत बाद पार्टी ने कहा […]

नयी दिल्ली : निलंबित भाजपा सांसद कीर्ति आजाद की पत्नी और पार्टी की तीन बार राष्ट्रीय कार्यकारणी की सदस्य रही पूनम आजाद रविवार को आम आदमी पार्टी में शामिल हो गयीं. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया और अन्य वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में पूनम के आप में शामिल होने के तुरंत बाद पार्टी ने कहा कि पूनम पंजाब में आगामी विधानसभा चुनावों में एक प्रमुख भूमिका निभायेंगी.

इस अवसर पर पूनम ने कहा कि उन्होंने आप में युवाओं के लिए एक उज्ज्वल भविष्य देखा और भाजपा छोड़ने के लिए वित्त मंत्री अरुण जेटली को जिम्मेदार ठहराया. पूनम ने कहा कि बहुत बार वादा करने के बावजूद उन्होंने हमें टिकट नहीं दिया. इसके साथ ही भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने पर उन्होंने मेरे पति को ही सस्पेंड कर दिया.भाजपा दौहरा रवैया अपना रही है. पूनम ने 500 और 1000 के नोट को बंद करने के फैसला का भी समर्थन नहीं किया. उन्होंने कहा कि फैसले से आम लोगों को परेशानी हो रही है.

इससे पहले, पूनम ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की. आप में पूनम का स्वागत करते हुए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने कहा कि पूनम आम आदमी के अधिकारों के लिए संघर्ष की चैंपियन रही हैं और वह लोगों के मुद्दों के लिए लड़ती रही हैं. आप के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने कहा कि पूनम आगामी पंजाब विधानसभा चुनावों में एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें