Loading election data...

पटना एम्स के पूर्व निदेशक जीके सिंह गिरफ्तार

पटना : बिहार की राजधानी पटना एम्स के पूर्व निदेशक जीके सिंह को पुलिस ने अनुसूचित जाति/जनजाति कानून के तहत गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि उन्होंने कुछ दिन पहले अपने सहकर्मी चिकित्सक को अनुसूचित जाति/जनजाति कानून के विरोध में अभद्र व्यवहार करते प्रताड़ित किया था. इसके बाद उन्होंने पीड़ित चिकित्सक को पद से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2016 7:27 PM
पटना : बिहार की राजधानी पटना एम्स के पूर्व निदेशक जीके सिंह को पुलिस ने अनुसूचित जाति/जनजाति कानून के तहत गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि उन्होंने कुछ दिन पहले अपने सहकर्मी चिकित्सक को अनुसूचित जाति/जनजाति कानून के विरोध में अभद्र व्यवहार करते प्रताड़ित किया था. इसके बाद उन्होंने पीड़ित चिकित्सक को पद से हटा भी दिया था. पीड़ित पक्ष ने राजधानी के एससी-एसटी थाने में मामला दर्ज करायी थी.
सूत्रों से मिली जानकारी के बाद सोमवार को गिरफ्तार पटना एम्स के पूर्व निदेशक जीके सिंह कुछ दिन पहले अशोक कुमार नामक एक चिकित्सक को गाली-गलौज करने और हटाने के बाद पीड़ित चिकित्सक ने एसटी-एसी एक्ट के तहत प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था. इस केस के बाद डीआईजी के नेतृत्व में जांच टीम गठित की गयी थी. जांच के बाद मामले की पुष्टि होने पर पटना एम्स के गेस्ट हाउस से डॉक्टर जीके सिंह को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल, पुलिस द्वारा एसटी-एसी थाने में उनसे पूछताछ कर रही है.

Next Article

Exit mobile version