नीतीश को आम जनता के सरोकार की चिंता : नवल शर्मा

पटना : जदयू के प्रदेश प्रवक्ता नवल शर्मा ने कहा कि लोक संवाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनसेवी मन से निकला एक ऐसा प्रयोग है जो इसका प्रतीक है की जुमलेबाज व फेंकनेवाली राजनीति के दौर में ऐसे नेता भी मौजूद हैं, जिन्हें आम जनता के सरोकार की चिंता है. जो चाहते हैं की नीति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2016 7:04 AM
पटना : जदयू के प्रदेश प्रवक्ता नवल शर्मा ने कहा कि लोक संवाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनसेवी मन से निकला एक ऐसा प्रयोग है जो इसका प्रतीक है की जुमलेबाज व फेंकनेवाली राजनीति के दौर में ऐसे नेता भी मौजूद हैं, जिन्हें आम जनता के सरोकार की चिंता है. जो चाहते हैं की नीति निर्माण में लोगों की सहभागिता हो ताकि लोगों को महसूस हो कि यह सरकार मेरे द्वारा और मेरे लिए है. खासकर शराबबंदी कानून से बिहार के आम आवाम के घरों में उपजी खुशियों को भाजपा जैसी गैर जिम्मेवार विपक्ष का राहुदोष न लग जाये.
सरकार ने सच्चे अर्थों में जनता का शासन लागू कर दिया : राजीव
जदयू के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में आज बिहार की महागंठबंधन सरकार ने राज्य में सच्चे अर्थों में जनता का शासन लागू कर दिया है. देश और दुनिया में लोकतंत्र पर हमले हो रहे हैं, तानाशाही प्रवृत्ति हावी हो रही है, ऐसे समय में जनता के हाथ में शासन का सूत्र सौंपकर नीतीश कुमार नजीर पेश कर रहे हैं.
लोक संवाद कार्यक्रम के द्वारा जनता के सुझावों के आधार पर राज्य के कार्यक्रम तय करने की शुरुआत बिहार में हो गयी है. पहले चरण में शराबबंदी पर सरकार के पास आये हजारों सुझावों में से चुनिंदा 50 लोगों के साथ सरकार की बैठ कर बिहार में जनता के शासन की एक नयी शुरुआत है.
अगले चरणों में उद्योग, स्वास्थ्य, शिक्षा, इंफ्रास्ट्रक्चर, प्रशासन, मानवाधिकार, सामाजिक कार्य आदि विषयों पर सुझाव लेकर ऐसी बैठकें होंगी. उन्होंने कहा कि केंद्र में बैठी सरकार और उसके मुखिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तानाशाही प्रवृत्ति व पूंजीपतियों से दोस्ती नित नये फैसले जनता पर लाद रही है. गरीब जनता अलग-थलग हुई जा रही है. इससे उलट बिहार में नीतीश कुमार द्वारा सत्ता और सरकारी फैसलों में जनता की भागीदारी बढ़ाना लोकतंत्र के दुश्मनों के लिए तमाचे के समान है.

Next Article

Exit mobile version