अशोक राजपथ और गांधी मैदान इलाके में नहीं दिखेगा ओवरहेड तार

तैयारी में जुटा पेसू पटना : प्रकाशोत्सव समारोह में आनेवाले श्रद्धालुओं के लिए गांधी मैदान में टेंट सिटी बनाया जायेगा. गांधी मैदान में टेंट सिटी होने की वजह से बड़ी संख्या में श्रद्धालु अशोक राजपथ के रास्ते पटना सिटी गुरुद्वारा तक पहुंचेंगे. समारोह के दौरान गांधी मैदान, अशोक राजपथ और पटना सिटी इलाकों में निर्बाध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2016 7:10 AM
तैयारी में जुटा पेसू
पटना : प्रकाशोत्सव समारोह में आनेवाले श्रद्धालुओं के लिए गांधी मैदान में टेंट सिटी बनाया जायेगा. गांधी मैदान में टेंट सिटी होने की वजह से बड़ी संख्या में श्रद्धालु अशोक राजपथ के रास्ते पटना सिटी गुरुद्वारा तक पहुंचेंगे. समारोह के दौरान गांधी मैदान, अशोक राजपथ और पटना सिटी इलाकों में निर्बाध बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करे, इसको लेकर पेसू प्रशासन अभी से जुट गया है.
सोमवार को सिविल कोर्ट फीडर को पांच घंटे बंद कर गांधी मैदान इलाके में केबलिंग का काम किया गया. साथ ही अशोक राजपथ से पटना सिटी और गुरुद्वारा के आसपास के पूरे इलाकों को चरणबद्ध तरीके से केबलिंग का काम किया जायेगा.
प्रकाशोत्सव समारोह को लेकर पेसू प्रशासन गांधी मैदान, अशोक राजपथ और पटना सिटी गुरुद्वारा आदि इलाकों में सभी एलटी (लो टेंशन) ओवरहेड विद्युत तार को हटायेगा. साथ ही अशोक राजपथ पर गुरुद्वारा तक रोड क्रांसिंग तार को भी हटाया जायेगा. पेसू के अभियंता ने बताया कि ओवरहेड तार होने से यदा-कदा आपूर्ति में गड़बड़ी होने की आशंका बनी रहती है. समारोह के दौरान निर्बाध 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करनी है, इसको लेकर पूरे इलाके में केबलिंग का काम शुरू किया गया है.
समारोह की तैयारी शुरू
प्रकाशोत्सव समारोह में निर्बाध बिजली की आपूर्ति होगी. इसको लेकर तैयारी शुरू हो गयी है. गांधी मैदान, अशोक राजपथ से लेकर पटना सिटी तक ओवरहेड तार नहीं रहेगा. केबलिंग का काम शुरू कर दिया गया है.
डीके सिंह, जीएम, पेसू

Next Article

Exit mobile version