किस स्कूल ने कितना खर्च किया, आज देना है हिसाब
बुलाये गये 252 स्कूलों के प्राचार्य, शामिल हुए सिर्फ 190 प्राचार्य पटना : सरकार द्वारा स्कूलों को मुहैया करायी गयी राशि के खर्च का ब्योरा जिला शिक्षा कार्यालय को पता नहीं हो पाता है, क्योंकि स्कूल प्रशासन इसका डाटा अपडेट नहीं रखती है. जिला शिक्षा कार्यालय इसको लेकर अब कड़े कदम उठाने जा रही है. […]
बुलाये गये 252 स्कूलों के प्राचार्य, शामिल हुए सिर्फ 190 प्राचार्य
पटना : सरकार द्वारा स्कूलों को मुहैया करायी गयी राशि के खर्च का ब्योरा जिला शिक्षा कार्यालय को पता नहीं हो पाता है, क्योंकि स्कूल प्रशासन इसका डाटा अपडेट नहीं रखती है. जिला शिक्षा कार्यालय इसको लेकर अब कड़े कदम उठाने जा रही है. उसने सभी स्कूलों को मंगलवार तक का समय दिया है. साथ ही यह निर्देश भी जारी किये हैं कि जो राशि खर्च नहीं हुई है, उसे जिला शिक्षा कार्यालय को लौटा दें. जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा आयोजित बैठक में पटना के 252 स्कूलों के प्राचार्यों को बुलाया गया, लेकिन 190 ही इसमें शामिल हुए.
तीन सालों से स्कूलों के पास रखी है राशि : पटना जिला के कई स्कूलों को भवन बनाने, मूलभूत सुविधाओं की खरीदारी के लिए विभाग की ओर से राशि उपलब्ध करवायी गयी थी. इसमें 2014, 2015 और 2016 में दिये गये विभिन्न मदों की राशि शामिल है.
स्कूल बंद करनेवाले प्राचार्यों पर होगी कार्रवाई : बैठक के दौरान उन स्कूलों के प्राचार्य के ऊपर कार्रवाई करने की बात हुई, जो बिना सूचना के दीपावली से छठ तक स्कूलों में छुट्टी कर दिये थे.