ट्रेन से जब्त 98 लाख थी ब्लैक मनी
पटना : दानापुर स्टेशन पर रविवार को 19064 उधना एक्सप्रेस से जब्त हुए 98 लाख रुपये को आयकर विभाग ने जब्त कर लिया है. इस मामले में आरोपी राजधानी मार्केट में हरिओम टेक्सटाइल दुकान के मालिक नीतेश कुमार ने आयकर की कड़ी पूछताछ में यह माना कि ये रुपये ब्लैक मनी है और इसे ठिकाना […]
पटना : दानापुर स्टेशन पर रविवार को 19064 उधना एक्सप्रेस से जब्त हुए 98 लाख रुपये को आयकर विभाग ने जब्त कर लिया है. इस मामले में आरोपी राजधानी मार्केट में हरिओम टेक्सटाइल दुकान के मालिक नीतेश कुमार ने आयकर की कड़ी पूछताछ में यह माना कि ये रुपये ब्लैक मनी है और इसे ठिकाना लगाने के लिए अपने कर्मचारी के माध्यम से वह सूरत भेज रहा था.
पुलिस से बचने के लिए झूठी कहानी सुनायी थी. व्यापारी इस पैसे की हकीकत और आमद को बताने में पूरी तरह से नाकाम रहने के बाद इनकम टैक्स के सामने उसे सभी रुपये सरेंडर करने पड़े. इन रुपये को जब्त करने के बाद इस ब्लैक मनी पर 200 से 300 फीसदी पेनल्टी वसूलने की तैयारी आयकर विभाग कर रहा है. फिलहाल इस मामले में आयकर व्यापारी के आय के अन्य स्रोतों समेत अन्य कई पहलुओं पर जांच कर रहा है.