पटना : नोटबंदी के फैसले के बाद से ही एक ओर जहां देशभर के एटीएम और बैंकों के बाहर लोगों की लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई है.वहींराजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के छोटेबेटे एवं बिहारके उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ट्वीट करइस फैसलेसे किसानोंको होने वाली समस्याओं पर चिंता जाहिर की है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि खरीब की फसल कोई खरीद नहीं रहा है. साथ ही रबी की बुआई के लिए बीज और खाद के लिए किसानों के पास पैसे नहीं है.उन्होंने आगे कहाकि सरकार के इस फैसले से किसानों का पूरा सीजन खराब हुआ है.
खरीब की फसल कोई खरीद नही रहा। रबी की बुआई के लिए बीज/खाद के पैसे नहीं। किसान,मजदूर सब भूखे है। किसानों का पूरा सीजन खराब। https://t.co/w290B9pLIf
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) November 15, 2016
उल्लेखनीय है कि इससे पहले केंद्र सरकार के इस फैसले को लेकरराजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भीहाल ही में एक के बाद एक कई ट्वीट करपीएम मोदी और वित्तमंत्री पर जमकरनिशाना साधा था. नोटबंदी पर लालूप्रसादने पीएममोदी पर वारकरतेहुए कहा था कि क्या फर्जिकल स्ट्राइक से सभी के खाते में 15 लाख आएंगे.