नोटबंदी पर तेजस्वी का ट्वीट, ”रबी की बुआई के लिए बीज-खाद के पैसे नहीं”

पटना : नोटबंदी के फैसले के बाद से ही एक ओर जहां देशभर के एटीएम और बैंकों के बाहर लोगों की लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई है.वहींराजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के छोटेबेटे एवं बिहारके उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ट्वीट करइस फैसलेसे किसानोंको होने वाली समस्याओं पर चिंता जाहिर की है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2016 1:19 PM

पटना : नोटबंदी के फैसले के बाद से ही एक ओर जहां देशभर के एटीएम और बैंकों के बाहर लोगों की लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई है.वहींराजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के छोटेबेटे एवं बिहारके उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ट्वीट करइस फैसलेसे किसानोंको होने वाली समस्याओं पर चिंता जाहिर की है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि खरीब की फसल कोई खरीद नहीं रहा है. साथ ही रबी की बुआई के लिए बीज और खाद के लिए किसानों के पास पैसे नहीं है.उन्होंने आगे कहाकि सरकार के इस फैसले से किसानों का पूरा सीजन खराब हुआ है.

उल्लेखनीय है कि इससे पहले केंद्र सरकार के इस फैसले को लेकरराजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने भीहाल ही में एक के बाद एक कई ट्वीट करपीएम मोदी और वित्तमंत्री पर जमकरनिशाना साधा था. नोटबंदी पर लालूप्रसादने पीएममोदी पर वारकरतेहुए कहा था कि क्‍या फर्जिकल स्ट्राइक से सभी के खाते में 15 लाख आएंगे.

Next Article

Exit mobile version