केंद्र की बदौलत बिहार में बेहतर बिजली : सुशील मोदी
पटना. पूर्व उपमुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा है कि बिजली पर वो जो इतनी अपनी पीठ थपथपा रहे हैं वह केंद्र की देन है. केंद्र सरकार की बदौलत राज्य में बिजली की स्थित बेहतर हुई है. इसमें राज्य सरकार का कोई योगदान […]
पटना. पूर्व उपमुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा है कि बिजली पर वो जो इतनी अपनी पीठ थपथपा रहे हैं वह केंद्र की देन है. केंद्र सरकार की बदौलत राज्य में बिजली की स्थित बेहतर हुई है. इसमें राज्य सरकार का कोई योगदान नहीं है. केंद्र में एनडीए की सरकार बनने के बाद सेंट्रल पूल से राज्य के बिजली के कोटे में हजार मेगावाट की वृद्धि हुई. प्रधानमंत्री के लगातार मॉनीटरिंग के कारण राज्य में बिजली परियोजनाओं के काम में गति है. मोदी मंगलवार को जनता दरबार के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे.
इस मौके पर विधान पार्षद विनोद नारायण झा व पूर्व विधायक अनिल कुमार भी मौजूद थे. मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार ग्रामीण विद्युतीकरण पर जो ढोल पीट रहे है उनको पता होना चाहिए 10 से अधिक राज्यों ने ग्रामीण विद्युतीकरण का लक्ष्य हासिल कर लिया है. अभी भी राज्य के 16 हजार गांवों में सघन विद्युतीकरण नहीं हुआ है.
बीपीएल परिवारों को मुफ्त में बिजली कनेक्शन देने के लिए भारत सरकार प्रति परिवार 3000 रुपये देती है. राज्य में 85 लाख बीपीएल परिवारों में से 15 लाख को ही कनेक्शन दिया गया है. ग्रामीण विद्युतीकरण का पूरा पैसा केंद्र सरकार देती है 90 प्रतिशत अनुदान होता है और 10 प्रतिशत लंबी अवधि का कर्ज होता है. एपीएल परिवारों को मुफ्त में कनेक्शन नहीं मिलेगा. किस्तों में राशि की वसूली होगी. बिहार पर एनटीपीसी का 1486 करोड़ बकाया है.
कांटी का भी बिहार सरकार पर 198 करोड़ बकाया है इसके चलते 1 यूनिट को बंद करना पड़ता है. राज्य बिजली होल्डिंग कंपनी हर महीने 200 करोड़ के घाटे में चल रही है. काले धन के सवाल पर मोदी ने कहा कि लोगों में काफी खुशी है. उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि कांग्रेस बताये कि 10 साल के दौरान उसने काले धन पर रोक के लिए कौन सा कदम उठाया. लोगों को परेशानी है लेकिन यह दूर हो रहा है.