20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन-चार दिनाें में एटीएम सेवा पूरी तरह हो जायेगी बहाल

पटना : सूबे के सभी एटीएम तीन-चार दिन में पूरी तरह काम करने लगेगी. इसके लिए रिजर्व बैंक ने दस सदस्यीय टास्क फोर्स का गठन किया है. यह टास्क फोर्स लगातार एटीएम के संचालन की मॉनीटरिंग कर रहा है. बैंकों के अधिकारी भी इस काम में लगातार जुटे हैं. उक्त बातें मंगलवार को भारतीय रिजर्व […]

पटना : सूबे के सभी एटीएम तीन-चार दिन में पूरी तरह काम करने लगेगी. इसके लिए रिजर्व बैंक ने दस सदस्यीय टास्क फोर्स का गठन किया है. यह टास्क फोर्स लगातार एटीएम के संचालन की मॉनीटरिंग कर रहा है. बैंकों के अधिकारी भी इस काम में लगातार जुटे हैं. उक्त बातें मंगलवार को भारतीय रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय निदेशक मनोज कुमार वर्मा ने कहीं. उन्हाेंने बताया कि तकनीकी कारणों के कारण एटीएम मशीन को अपडेट करने में समय लग रहा है. हालांकि, इंजीनियर इसे अपडेट करने में जुटे हैं. उन्होंने बताया कि बैंक को लगातार इस बात की शिकायत मिल रही है कि कुछ लोग लगातार पहचानपत्र बदल कर नोट बदलवा रहे हैं.
इससे जरूरतमंद लोगों को अधिक समय तक लाइन में खड़ा होना पड़ रहा है. वैसे लोगों पर बैंकों की कड़ी नजर है. ऐसे लोगों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. वर्मा ने बताया कि लोगों को पैनिक होने की जरूरत नहीं है. बैंक के पास करेंसी की कोई कमी नहीं है. लोग अपनी सुविधा के अनुसार नोट बदलें या निकासी करें. अगर हो सके तो अधिक से अधिक क्रेडिट-डेबिट कार्ड या इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों का प्रयोग करें.

भारतीय रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय निदेशक ने बताया कि बिहार के 136 और झारखंड के 81 करेंसी चेस्ट को दो हजार रुपये के नोट जारी किये जा चुके हैं. पांच सौ का नोट पटना आने में चार-पांच दिन का समय लग सकता है. उन्हाेंने बताया कि आरबीआइ की ओर से हर दिन बैंक शाखाओं व एटीएम को लगभग 500 बाॅक्स नोटों की सप्लाई हो रही है. हर बॉक्स में एक लाख पीस नोट रहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें