बिहटा में 20 से शुरू होगा जमीन अधिग्रहण का काम

डीएम ने भू-अर्जन के अधिकारियों को दिया दिशा-निर्देश पटना : बिहटा में एयरपोर्ट बनाने का रास्ता साफ हो गया हैं और जमीन अधिग्रहण का काम 20 नवंबर से शुरू कर दिया जायेगा . डीएम एसके अग्रवाल ने जमीन अधिग्रहण को लेकर भू-अर्जन पदाधिकारियों के साथ बैठक कर किसी तरह की परेशानी आने से पहले रणनीति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2016 7:26 AM
डीएम ने भू-अर्जन के अधिकारियों को दिया दिशा-निर्देश
पटना : बिहटा में एयरपोर्ट बनाने का रास्ता साफ हो गया हैं और जमीन अधिग्रहण का काम 20 नवंबर से शुरू कर दिया जायेगा . डीएम एसके अग्रवाल ने जमीन अधिग्रहण को लेकर भू-अर्जन पदाधिकारियों के साथ बैठक कर किसी तरह की परेशानी आने से पहले रणनीति तैयार करने का निर्देश दिया है. जमीन अधिग्रहण का काम 20 नवंबर से किया जायेगा और इसके लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनायी गयी है, जिसकी मॉनीटरिंग डीएम खुद करेंगे. भू-अर्जन की पहली कड़ी में अधिकारी जमीन की चौहदी नापेंगे, जिसके बाद उस एरिया में आनेवाले गांव व टोले की जमीन के मालिकों से बात होगी.
इसके लिए एयरपोर्ट प्रबंधक से पेपर की मांग की गयी हैं कि उनको किस दिशा में कितनी जमीन चाहिए.बीडीओ व सीओ गांववालों के साथ करेंगे बैठक : एयरपोर्ट के लिए कितनी जमीन चाहिए और कहां से कहां तक की जमीन इसमें आयेगी, इसको ध्यान में रखते हुए पहले बीडीओ व सीओ गांव के प्रमुख लोगों के साथ बैठक करेंगे और उनको बतायेंगे कि उनके अधिग्रहण में कितनी जमीन की जरूरत हैं. इसके बाद उन्हीं लोगों के साथ मिल कर जमीन मालिकों से बात होगी और तुरंत उनको चेक भी दे दिया जायेगा. अधिग्रहण के दौरान छोटी-बड़ी बातों को गंभीरता से लिया जायेगा. जहां परेशानी आयेगी, वहां डीएम खुद जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version