दो पुलिसकर्मियों पर कोर्ट नाराज
पटना : पटना हाइकोर्ट ने पुलिस की कार्यशैली से नाराज होकर मामले की जांच सीबीआइ को सौंप दिया है. न्यायाधीश राकेश कुमार की कोर्ट ने बुधवार को मोतिहारी के एक दहेज हत्याकांड की जांच में पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़ा करते हुए दहेज हत्या की आरोपित सास, ससुर और अन्य परिजनों की अग्रिम जमानत […]
पटना : पटना हाइकोर्ट ने पुलिस की कार्यशैली से नाराज होकर मामले की जांच सीबीआइ को सौंप दिया है. न्यायाधीश राकेश कुमार की कोर्ट ने बुधवार को मोतिहारी के एक दहेज हत्याकांड की जांच में पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़ा करते हुए दहेज हत्या की आरोपित सास, ससुर और अन्य परिजनों की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी दूसरी घटना गया से जुड़ी है. इसमें पुलिस पर जब्त तीस क्विंटल गांजा को पुलिस रिकॉर्ड में सात क्विंटल दिखाने का पुलिस पर संदेह है.कोर्ट ने इस मामले की जांच भी सीबीआइ से कराने का आदेश दिया है. कोर्ट ने टिप्पणी की कि जांच में पुलिस ने हेराफेरी की है.