चार साल के अंदर खुले में शौच से मुक्त होगा बिहार : नीतीश
पटना :मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को कहा कि बिहार चार साल के अंदर खुले में शौच से मुक्त हो जायेगा. उन्होंने यह भी कहा कि बिहार का विकास हम ही करेंगे. हमारी सरकार राज्य के विकास के लिए प्रतिबद्ध है. अपनी निश्चय यात्रा के दूसरे चरण के दूसरे दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दरभंगा में […]
पटना :मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को कहा कि बिहार चार साल के अंदर खुले में शौच से मुक्त हो जायेगा. उन्होंने यह भी कहा कि बिहार का विकास हम ही करेंगे. हमारी सरकार राज्य के विकास के लिए प्रतिबद्ध है.
अपनी निश्चय यात्रा के दूसरे चरण के दूसरे दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दरभंगा में विकास योजनाओं का निरीक्षण करने पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने आम जनता व कार्यकर्ताओं से भी सीधा संवाद किया. उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया है कि उनकी सरकार बिहार के विकास के लिए कटिबद्ध है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी निश्चय यात्रा के तहत बुधवार की रात दरभंगा पहुंचे. दरभंगा अतिथि गृह में रात्रि विश्राम के बाद गुरुवार की सुबह उन्होंने हरहच्चा पंचायत में गली-नाली योजना और खुले में शौच मुक्ति अभियान का निरीक्षण किसा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सामुदायिक भवन का उदघाटन भी किया. इस मौके पर उन्होंने लोगों को भरोसा देते हुए कहा कि चार साल में बिहार खुले में शौच मुक्त होगा. लोगों को अपने-अपने घरों में शौचालय बनाने के लिए सरकार की ओर से अनुदान राशि भी दी जा रही है.
हरहच्चा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विकास कार्यों का निरीक्षण तथा ब्रह्मपुर प्रखंड के रामनगर में महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भवन का उदघाटन किया. उन्होंने दरभंगा पोलो मैदान में चेतना सभा को संबोधित किया.