इंजीनियर पर जानलेवा हमला, ड्राइवर जख्मी

पटना : बिहार के पटना में गुरुवार को अपराधियोंने रंगदारी वसूलने के लिएएक इंजीनियर को निशाना बनाया. रंगदारी देने से इनकार करने पर बदमाशों ने जानलेवा हमले करते हुए इंजीनियर की गाड़ी पर गोलीबारी करना शुरू किया. इस हादसे में इंजीनियर तो बाल-बाल बच गया, लेकिन उसका ड्राइवर जख्मी हो गया. घटना दानापुर के गोला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2016 12:14 PM

पटना : बिहार के पटना में गुरुवार को अपराधियोंने रंगदारी वसूलने के लिएएक इंजीनियर को निशाना बनाया. रंगदारी देने से इनकार करने पर बदमाशों ने जानलेवा हमले करते हुए इंजीनियर की गाड़ी पर गोलीबारी करना शुरू किया. इस हादसे में इंजीनियर तो बाल-बाल बच गया, लेकिन उसका ड्राइवर जख्मी हो गया. घटना दानापुर के गोला रोड की है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दानापुर के गोला रोड निवासी कार्यपालक अभियंता कपिलदेव की गाड़ी पर अपराधियों ने दिनदहाड़े गोलीबारी करना शुरू कर दिया. बदमाशों ने उनकी गाड़ी पर एक के बाद एक करीब चार गोलियां चलायीं. गोलीबारी की यह घटना अभियंता के चित्रकूट नगर आवास से निकलने के दौरान हुई.

सूत्रों के अनुसार गया जिले के शेरघाटी में लोक निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता दानापुर के गोला रोड, चित्रकुट नगर स्थित अपने घर से पटना जंक्शन ट्रेन पकड़ने जा रहे थे. वे गाड़ी में सवार होकर अभी गोला रोड पर पहुंचे ही थे कि बदमाशों ने उनकी गाड़ी पर गोलीबारी शुरू कर दी. इस घटना में उनके ड्राइवर आनंद कुमार को हाथ में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया. पुलिस घटना कि जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची और घायल का इलाज करवा कर थाने ले आयी.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गया के शेरघाटी में लोक निर्माण विभाग में कार्यरत कार्यपालक अभियंता कपिलदेव प्रसाद से कार्यस्थल पर ही करीब एक महीने पहले 20 लाख की रंगदारी की मांग की गयी थी. उन्होंने रंगदारी की इस मांग को नजरंदाज कर किसी भी थाने को इसकी सूचना नहीं दी थी. आशंका है कि रंगदारी देने से इनकार करने के बाद ही उन पर जानलेवा हमला किया गया है. इस घटना के बाद अभियंता और उनका परिवार दहशत में हैं. पुलिस घटना से संबंधित पूछ्ताछ कर रही है. इसके साथ ही, अपराधियों की पहचान के लिए घटना स्थल के पास दुकानों में लगे सीसीटीवी को भी खंगाला जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version