profilePicture

एमआरआइ व सीटी स्कैन की सुविधा शीघ्र

पटना सिटी़ : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मरीजों को एमआरआइ व सीटी स्कैन की सुविधा तीन माह के अंदर उपलब्ध हो जायेगी. गुरुवार को मशीन लगानेवाली कंपनी के साथ अस्पताल प्रबंधन का करार हुआ है. अस्पताल के अधीक्षक डॉ आनंद प्रसाद सिंह व उपाधीक्षक डॉ गोपाल कृष्ण ने बताया कि बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2016 7:12 AM
पटना सिटी़ : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मरीजों को एमआरआइ व सीटी स्कैन की सुविधा तीन माह के अंदर उपलब्ध हो जायेगी. गुरुवार को मशीन लगानेवाली कंपनी के साथ अस्पताल प्रबंधन का करार हुआ है. अस्पताल के अधीक्षक डॉ आनंद प्रसाद सिंह व उपाधीक्षक डॉ गोपाल कृष्ण ने बताया कि बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इंफास्ट्रक्चर काॅरपोरेशन लिमिटेड (बीएमपसीएल) की ओर से चयनित कंपनी के साथ करार हो गया है.
प्राइवेट-पब्लिक पार्टनरशिप पर अस्पताल में मरीजों को एमआरआइ व सीटी स्कैन सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. इसके लिए सरकारी दर निर्धारित किया गया है. अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि मशीन लगाने के लिए भवन तैयार है. तीन माह में मशीन लगा कर चालू कर दी जायेगी.मशीन के लग जाने से मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा पीजी की मान्यता को लेकर बार-बार सवाल उठाये जाने की समस्या भी निजात मिलेगी. साथ ही सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी हुए मरीजों को रेफर नहीं किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version