Advertisement
बच्ची को बचाने में तीन गाड़ियां आपस में भिड़ीं
पटना : हाइकोर्ट गेट के पास गुरुवार की दोपहर डीजी भवन निर्माण एके उपाध्याय की स्कोडा गाड़ी समेत तीन कारें आपस में टकरा गयीं. सबसे आगे आइ-10 कार थी, जिसके ड्राइवर ने एक बच्ची को बचाने के लिए अचानक से ब्रेक लगाया. इस पर डीजी की गाड़ी ने आइ-10 में तथा उसके पीछे मौजूद सफारी […]
पटना : हाइकोर्ट गेट के पास गुरुवार की दोपहर डीजी भवन निर्माण एके उपाध्याय की स्कोडा गाड़ी समेत तीन कारें आपस में टकरा गयीं. सबसे आगे आइ-10 कार थी, जिसके ड्राइवर ने एक बच्ची को बचाने के लिए अचानक से ब्रेक लगाया. इस पर डीजी की गाड़ी ने आइ-10 में तथा उसके पीछे मौजूद सफारी डिकाेर ने डीजी की गाड़ी में टक्कर मार दी.
इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस तीनों गाड़ियों को कोतवाली थाना ले गयी. पूरे दिन चली वार्ता के बाद समझौता करा कर तीनों गाड़ियों को छोड़ दिया गया. पूर्वी मधेपुरा के मुखिया संतोष कुमार अपनी आइ-10 कार से पटना आये थे. वे बेली रोड से इनकम टैक्स की तरफ जा रहे थे. इस दौरान हाइकोर्ट गेट के पास अचानक एक स्कूली छात्रा कार के सामने आ गयी.
इस पर उसे बचाने के लिए उन्होंने ब्रेक ले लिया. इस पर कार के पीछे डीजी की और गाड़ी और उसके पीछे मौजूद सफारी गाड़ी आपस में टकरा गयी. सफारी में महिलाएं व बच्चे मौजूद थे. फिर पुलिस ने तीनों गाड़ियों का थाने भेजा. शाम को समझौते के बाद सभी गाड़ियों को छोड़ दिया गया. डीजी की गाड़ी में सिर्फ ड्राइवर व गार्ड था. दुर्घटना में किसी को चोट नहीं आयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement