profilePicture

सेंट जेवियर्स मामले में जल्द होगी चार्जशीट

पटना : सेंट जेवियर्स हाइस्कूल के एलकेजी की बच्ची के साथ हुई अश्लील हरकत मामले में पुलिस अगले सप्ताह चार्जशीट कर सकती है. पुलिस मेडिकल अौर एफएसएल रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. पुलिस अब तक पीड़िता समेत तीन लोगों का बयान कोर्ट में करा चुकी है. कुछ अन्य लोगों का बयान खुद से दर्ज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2016 7:15 AM
पटना : सेंट जेवियर्स हाइस्कूल के एलकेजी की बच्ची के साथ हुई अश्लील हरकत मामले में पुलिस अगले सप्ताह चार्जशीट कर सकती है. पुलिस मेडिकल अौर एफएसएल रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. पुलिस अब तक पीड़िता समेत तीन लोगों का बयान कोर्ट में करा चुकी है. कुछ अन्य लोगों का बयान खुद से दर्ज की है. साक्ष्य के रूप में पुलिस के पास बच्ची की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट और बयान है. पुलिस ने सेंट जेवियर्स के वाइस प्रिसिंपल से पूछताछ की है. वाइस प्रिसिंपल को पुलिस की तरफ से क्लीन चीट तो नहीं दी गयी है, लेकिन प्रथम दृष्टया कोई दोष सामने नहीं आया है
यहां बता दें कि बच्ची के पिता ने कोर्ट में बयान दिया था कि एक दिन क्लास में आकर वाइस प्रिसिंपल ने बच्ची के सिर पर हाथ रखा था और नाम-पता पूछा था. आरोप था कि उसी दिन से बच्ची के व्यवहार में परिवर्तन आ गया था, लेकिन पुलिस को इस आरोप के संदर्भ में कुछ भी गंभीर तथ्य हाथ नहीं लगा है. सेंट जेवियर्स हाइस्कूल में 27 अक्तूबर को एलकेजी की बच्ची के साथ अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया था. चार नंबर को स्कूल की दो शिक्षिकाओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

Next Article

Exit mobile version