तेजस्वी ने भाजपा पर साधा निशाना, पूछा किसके घर से मिले 1.14 करोड़ रुपये?
पटना : उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने जेनरल नॉलेज प्रश्न के बहाने भाजपा पर निशाना साधा है. गुरुवार को ट्वीट कर उन्होंने कहा है कि केंद्र के किस मंत्री के घर से 1.14 करोड़ रुपये, 600 यूएस डॉलर, लक्जरी घड़ियां और सोना की चोरी हुई. जिसे पुलिस ने बरामद किया है. वहीं एक अन्य प्रश्न […]
पटना : उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने जेनरल नॉलेज प्रश्न के बहाने भाजपा पर निशाना साधा है. गुरुवार को ट्वीट कर उन्होंने कहा है कि केंद्र के किस मंत्री के घर से 1.14 करोड़ रुपये, 600 यूएस डॉलर, लक्जरी घड़ियां और सोना की चोरी हुई. जिसे पुलिस ने बरामद किया है.
वहीं एक अन्य प्रश्न में उन्होंने कहा है कि किस पार्टी के समर्थन से विजय माल्या राज्यसभा सांसद बने? इस प्रश्न के साथ उन्होंने माल्या द्वारा कर्नाटक के पूर्व सीएम को गुलदस्ता देते हुए दिखाया है. इसमें केंद्रीय मंत्री वैंकैया नायडू भी दिख रहे हैं.