रंगदारी नहीं देने पर फायरिंग
हमले में ग्रामीण कार्य विभाग के इंजीनियर का ड्राइवर घायल पटना/दानापुर : 20 लाख की रंगदारी नहीं देने पर बाइक सवार दो अपराधियों ने ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता कपिलदेव सिंह के गाड़ी पर फायरिंग की. अपराधियों ने चार गोलियां चलायीं. गोलीबारी में अभियंता के 30 वर्षीय चालक आनंद प्रकाश जख्मी हो गया है. […]
हमले में ग्रामीण कार्य विभाग के इंजीनियर का ड्राइवर घायल
पटना/दानापुर : 20 लाख की रंगदारी नहीं देने पर बाइक सवार दो अपराधियों ने ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता कपिलदेव सिंह के गाड़ी पर फायरिंग की. अपराधियों ने चार गोलियां चलायीं. गोलीबारी में अभियंता के 30 वर्षीय चालक आनंद प्रकाश जख्मी हो गया है. उसे दानापुर अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया गया है. उसके बयान के आधार पर अज्ञात अपराधियों पर रंगदारी व हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है. घटनास्थल पर से पुलिस ने चार खोखे बरामद किये हैं.
घटना गुरुवार की सुबह 5:45 बजे दानापुर थाने के गोला राेड टी प्वाइंट के पास हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. दानापुर के चित्रकूट नगर निवासी कार्यपालक अभियंता कपिलदेव सिंह शेरघाटी में कार्यरत हैं. सुबह अपनी स्काॅर्पियो गाड़ी से वह चालक आनंद प्रकाश के साथ पटना जंकशन ट्रेन पकड़ने के लिए जा रहे थे. उन्हें जनशताब्दी एक्सप्रेस से रांची जाना था. इसी दौरान गोला रोड टी प्वांइट के पास बाइक सवार दो अपराधियों ने उनकी गाड़ी पर जान मारने के नीयत से फायरिंग की, जिसमें तीन गोलियां गाड़ी की बाड़ी पर और एक गोली शीशा पर लगी. शीशा में गोली लगाने से चालक आनंद प्रकाश के कंधे के पास गोली लगाते हुए निकाल गयी है. इससे चालक आंनद जख्मी हो गया है. चालक आनंद रानिया तालाब थाने के बरदा कनपा निवासी विश्वनाथ सिंह का पुत्र है.
गोलीबारी का फुटेज मिला
सिटी एसपी रवींद्र कुमार ने बताया कि घटनास्थल पर बाइक सवार दो अपराधियों द्वारा स्काॅर्पियो पर गोलीबारी करते हुए सीसीटीवी कैमरे में फुटेज मिला है. फुटेज के आधार पर युवक की पहचान की जा रही है. उन्होंने बताया कि जल्द ही गिरोह का सुराग लगा लिया जायेगा. दूसरी तरफ से इंजीनियर के मोबाइल फोन की सीडीआर निकाली जा रही है. जिस नंबर से धमकी आयी थी, उसकी जांच की जा रही है.
कार्यपालक अभियंता कपिलदेव ने बताया कि 14 अक्तूबर को शेरघाटी में फोन कर अपराधियों ने 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी और नहीं देने पर जान मारने की धमकी दी थी. श्री सिंह ने बताया कि तीन-चार दिन पूर्व भी अपराधियों ने घर पर मोबाइल फोन कर रंगदारी की मांग करते हुए जान मारने की धमकी दी थी. इसके बाद वह डर-सहमे हुए थे. इतना ही गुरुवार को हमला होने के बाद फिर से अपराधियों ने इंजीनियर के मोबाइल फोन पर कॉल कर धमकी दी और रंगदारी पहुंचा देने की बात कही.