नहीं रहे जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल एसके सिन्हा
पटना : जम्मू-कश्मीर और असम के पूर्व राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल एसके सिन्हा का गुरुवार दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया. वे 90 साल के थे. उनका जन्म बिहार के गया जिले में हुआ था. उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सिन्हा के निधन पर गहरी […]
पटना : जम्मू-कश्मीर और असम के पूर्व राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल एसके सिन्हा का गुरुवार दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया. वे 90 साल के थे. उनका जन्म बिहार के गया जिले में हुआ था. उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सिन्हा के निधन पर गहरी शोक संवेदना प्रकट की है. अपने शोक संवेदना में सीएम ने कहा कि वे भारतीय सेना के बहादुर योद्धा थे. उन्होंने अपने सैन्य सेवाओं से कई बार देश और राज्य को गौरवान्वित कर चुके हैं. उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार को दिल्ली में किया जायेगा. वे 1943 में सेना में शामिल हुए थे. उन्होंने द्वितीय विश्वयुद्ध में वर्मा इंडोनेशिया में तत्कालीन ब्रिटिश भारतीय सेना का नेतृत्व किया.
आजादी के बाद उन्होंने कश्मीर में घुस आए पाक सैनिकों को पीछे हटने को मजबूर कर दिया. स्वर्ण मंदिर प्रकरण को लेकर उन्हें दरकिनार कर जनरल वैद्य को सेना प्रमुख बनाये जाने के बाद सिन्हा ने 1983 में इस्तीफा दे दिया था. वे नेपाल में भारत के राजदूत भी रह चुके हैं.