20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहाबुद्दीन ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका – मो कैफ व राजदेव रंजन के रिश्तों की जांच हो

नयी दिल्ली : राजद के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर कर सीबीआई की जांच में राजदेव रंजन और कैफ के संबंधों की भी जांचको शामिलकरने की मांग की है.शहाबुद्दीन ने अपनी हस्तक्षेप याचिका में कहा है किवह चाहते हैं कि सीबीआई पत्रकार राजदेव रंजन और आरोपी कैफ के […]

नयी दिल्ली : राजद के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर कर सीबीआई की जांच में राजदेव रंजन और कैफ के संबंधों की भी जांचको शामिलकरने की मांग की है.शहाबुद्दीन ने अपनी हस्तक्षेप याचिका में कहा है किवह चाहते हैं कि सीबीआई पत्रकार राजदेव रंजन और आरोपी कैफ के संबंधों की भी जांच करे.

बता दें कि पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड कीजांच सीबीआइ कर रही है.इस हत्याकांड का केस राजदेव रंजन की पत्नी के अनुरोध पर सुप्रीम कोर्ट में स्थानांतरित किया गया है. शुक्रवार को सुनवाई के दौरान शहाबुद्दीन ने सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर कर पत्रकार राजदेव रंजन और हत्या के आरोपी मो कैफ के आपसी संबंधों की जांच करने की मांग की है.

29 सितंबर को पटना हाईकोर्ट की ओर से शहाबुद्दीन को दी गयी जमानत को पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दिया था.इसके बाद उन्होंने
सीवान के सिविल कोर्ट में खुद को सरेंडर कर दिया था. सुप्रीम कोर्ट में राजदेव रंजन हत्याकांड मामले की सुनवाई के अलावा चंदा बाबू के दो बेटों की हत्या के मामले की भी सुनवाई चल रही है.इस मामले में प्रख्यात वकील प्रशांत भूषण नेचंदा बाबूका पक्ष शीर्ष अदालत में रखा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें