विधानसभा एक्सटेंशन भवन का आज मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन
पटना : बिहार विधानसभा एक्सटेंशन भवन का शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उदघाटन करेंगे. संसद की लूक की तरह दिखनेवाला विधानसभा एक्सटेंशन भवन लगभग 362 करोड़ से बना है. भवन में मुख्यमंत्री के कार्यालय कक्ष के साथ विधानसभा के अध्यक्ष, विधान परिषद के सभापति व विभिन्न कमेटियों के अध्यक्षों का कार्यकाल कक्ष, मीटिंग हॉल बना […]
पटना : बिहार विधानसभा एक्सटेंशन भवन का शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उदघाटन करेंगे. संसद की लूक की तरह दिखनेवाला विधानसभा एक्सटेंशन भवन लगभग 362 करोड़ से बना है. भवन में मुख्यमंत्री के कार्यालय कक्ष के साथ विधानसभा के अध्यक्ष, विधान परिषद के सभापति व विभिन्न कमेटियों के अध्यक्षों का कार्यकाल कक्ष, मीटिंग हॉल बना है.