बीडी पब्लिक स्कूल अब एक शिफ्ट में ही चलेगा

कार्रवाई. बिना अनुमति चल रहा था दो शिफ्ट सीबीएसइ ने वैसे स्कूलों पर नकेल कसने की ठानी है, जो बिना अनुमति के दो शिफ्ट में क्लासेज चला रहे हैं. पटना : सीबीएसइ ने बीडी पब्लिक स्कूल के एक शिफ्ट को बंद करने का आदेश दिया है. सीबीएसइ की ओर से पत्र स्कूल को भेज दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2016 6:55 AM
कार्रवाई. बिना अनुमति चल रहा था दो शिफ्ट
सीबीएसइ ने वैसे स्कूलों पर नकेल कसने की ठानी है, जो बिना अनुमति के दो शिफ्ट में क्लासेज चला रहे हैं.
पटना : सीबीएसइ ने बीडी पब्लिक स्कूल के एक शिफ्ट को बंद करने का आदेश दिया है. सीबीएसइ की ओर से पत्र स्कूल को भेज दिया गया है. स्कूल प्रशासन को पत्र संख्या सीबीएसइ/एएफएफ/ 330048/2016/1153275 सीबीएसइ ने तीन नवंबर को जारी किया है.
स्कूल पर आरोप है कि सीबीएसइ से अनुमति लिये बगैर स्कूल दो शिफ्ट में चला रहा था. दो शिफ्ट में स्कूल चलाने का एफिलिएशन बीडी पब्लिक स्कूल को सीबीएसइ ने नहीं दिया था. ऐसे में स्कूल को तुरंत एक शिफ्ट में करने का आदेश बोर्ड ने दिया है. अगर स्कूल ऐसा नहीं करता है, तो स्कूल के एफिलिशन को खत्म कर दिया जायेगा. सीबीएसइ एफिलिएशन के डिप्टी सेक्रेटरी जय प्रकाश चतुर्वेदी की ओर से यह पत्र जारी किया गया है.
सीबीएसइ रीजनलऑफिस को भेजी गयी चिट्ठी : सीबीएसइ ने स्कूल के नाम की चिट्ठी रीजनल ऑफिस भेजी. रीजनल ऑफिस ने स्कूल को चिट्ठी भेजी है. चिट्ठी में स्कूल को दो शिफ्ट के बदले एक शिफ्ट में चलाने का आदेश दिया गया. सीबीएसइ के बाइलॉज के अनुसार स्कूल को एक ही शिफ्ट में चलाने की अनुमति सीबीएसइ ने दी थी. स्कूल के पास दो शिफ्ट में चलाने का इंफ्रास्क्टचर नहीं है. स्कूल अपनी मन मरजी दो शिफ्ट में स्कूल चला रहा था. इसको देखते हुए स्कूल को आदेश दिया गया है.
15 सालों से चल रहा है दो शिफ्ट में स्कूल : बीडी पब्लिक स्कूल दो शिफ्ट में पिछले 15 सालों से चल रहा है. 2001 में स्कूल को दो शिफ्ट किया गया था. एक शिफ्ट सुबह 7 बजे से 12 बजे और दूसरा शिफ्ट दो बजे से शाम के सात बजे तक चलता है. क्लास वन से 10वीं तक एक बिल्डिंग और 11वीं और 12वीं के क्लासेज दूसरी बिल्डिंग में चलते हैं.
दो शिफ्ट वाले स्कूलों पर होगी कार्रवाई: जो स्कूल दो शिफ्ट में क्लासेज चला रहे हैं, ऐसे तमाम स्कूलों पर सीबीएसइ कार्रवाई करेगी.
स्कूल को एक शिफ्ट बंद करना पड़ेगा. चूंकि अभी सेशन चल रहा है, ऐसे में स्कूलों को तीन महीने का समय दिया जायेगा. अगले सेशन से स्कूल को एक शिफ्ट बंद करना होगा. बीडी पब्लिक स्कूल को सीबीएसइ ने मार्च तक का समय दिया है. 2017 के नये सेशन में स्कूल में दूसरा शिफ्ट नहीं चलाया जा सकेगा.

Next Article

Exit mobile version