नॉन इंटरलॉकिंग: चार ट्रेनें रद्द, कई ट्रेनों के रूट बदले

मुजफ्फरपुर से आनेवाले यात्रियों को परेशानी पटना : सोनपुर मंडल के हाजीपुर घोसवर स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण 27 नवंबर से चार दिसंबर तक चार सवारी गाड़ियों को रद्द किया गया है. इसके अलावा कई ट्रेनों के रूट बदले गये हैं. कुछ कम स्पीड के माध्यम से चलायी जायेंगी. इससे मुजफ्फरपुर से आने-जाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2016 7:30 AM
मुजफ्फरपुर से आनेवाले यात्रियों को परेशानी
पटना : सोनपुर मंडल के हाजीपुर घोसवर स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण 27 नवंबर से चार दिसंबर तक चार सवारी गाड़ियों को रद्द किया गया है. इसके अलावा कई ट्रेनों के रूट बदले गये हैं. कुछ कम स्पीड के माध्यम से चलायी जायेंगी. इससे मुजफ्फरपुर से आने-जाने वाले यात्रियों काफी परेशानियों को सामना करना होगा. वहीं, चार दिसंबर के बाद सभी ट्रेनें पूर्व की समय सारणी के अनुसार चलेंगीं.
इनका रूट बदला
26 नंवबर से 29 नवंबर तक हटिया से खुलने वाली गाड़ी संख्या 5027 हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस का परिचालन वाया बरौनी-शाहपुर पटाेरी-हाजीपुर किया गया है. जबकि हटिया से दो दिसंबर को खुलनेवाली मौर्य एक्सप्रेस वाया मोकामा, पटना, पाटलिपुत्र के रास्ते चलेगी.
26 नवंबर से 29 नवंबर तक हावड़ा से खुलनेवाली गाड़ी संख्या 13019 हावड़ा काठगाेदाम बाघ एक्सप्रेस का परिचालन वाया बरौनी-शाहपुर पटाेरी-हाजीपुर से किया जायेगा. जबकि हावड़ा से दो दिसंबर को खुलनेवाली बाघ एक्सप्रेस मोकामा पटना, पाटलिपुत्र स्टेशन के रास्ते चलेगी.
30 नवंबर से चार दिसंबर तक दानापुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13206 दानापुर-सहरसा एक्सप्रेस वाया पटना, राजेंद्र पुल, बरौनी बाइपास के रास्ते चलेगी.
30 नवंबर से तीन दिसंबर तक सहरसा से खुलनेवाली गाड़ी संख्या 13205 सहरसा-दानापुर एक्सप्रेस वाया बरौनी बाइपास-राजेंद्र पुल-पटना के रास्ते चलेगी.
30 नवंबर से तीन दिसंबर तक गुवाहाटी से खुलनेवाली गाड़ी संख्या 12505 गुवाहाटी-आनंद विहार टर्मिनल नॉर्थ इस्ट एक्सप्रेस वाया बरौनी-राजेंद्र पुल–पटना के रास्ते चलेगी.
एक दिसंबर से चार दिसंबर तक आनंद विहार टर्मिनल से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12506 नाॅर्थ इस्ट एक्सप्रेस पटना-राजेंद्र पुल-बरौनी के रास्ते चलेगी.
30 नवंबर से तीन दिसंबर तक डिब्रूगढ़ से खुलनेवाली गाड़ी संख्या 12423 राजधानी एक्सप्रेस वाया बरौनी-राजेंद्र पुल, पटना के रास्ते चलेगी.
ये ट्रेन रहेंगी रद्द
55215/55216 मुजफ्फरपुर–पाटलिपुत्र पैसेंजर: दिनांक: 27-11-16 से 04-12-16 तक
55217/55218 मुजफ्फरपुर–पाटलिपुत्र पैसेंजर: दिनांक: 1-12-16 से 04-12-16 तक
55550 हाजीपुर–बरौनी पैसेंजर ट्रेन: दिनांक: 01-12-16 से 4-12-16 तक
55549 बरौनी– हाजीपुर पैसेंजर ट्रेन: दिनांक: 30-11-2016 से 3-12-2016 तक

Next Article

Exit mobile version