12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हीरक जयंती . देश की सुरक्षा के लिए हर कीमत चुकायेंगे

दानापुर/पटना; देश की थल सेना अध्यक्ष जनरल दलबीर सिंह सुहाग शनिवार को दानापुर कैंटोनमेंट (छावनी) में थे. मौका था, इस कैंट की स्थापना के 75 साल पूरे होने पर छावनी के ड्रील मैदान में आयोजित प्लैटिनम जुबली समारोह में शरीक होने का. जनरल सुहाग ने अपने कम समय के बेहद सारगर्भित संबोधन में कहा कि […]

दानापुर/पटना; देश की थल सेना अध्यक्ष जनरल दलबीर सिंह सुहाग शनिवार को दानापुर कैंटोनमेंट (छावनी) में थे. मौका था, इस कैंट की स्थापना के 75 साल पूरे होने पर छावनी के ड्रील मैदान में आयोजित प्लैटिनम जुबली समारोह में शरीक होने का. जनरल सुहाग ने अपने कम समय के बेहद सारगर्भित संबोधन में कहा कि देश में ऐसा कोई युद्ध नहीं लड़ा गया, जिसमें दानापुर छावनी के जवानों ने उल्लेखनीय योगदान नहीं दिया है. यहां मौजूद तीन बटालियनों 18, 19 और 20 ने हर मौके पर देश की सुरक्षा करने में बेहद उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. बिहार रेजिमेंटल की देश के सभी रेजीमेंटों में विशेष पहचान है.
उन्होंने कहा कि देश को हर तरह से सुरक्षा प्रदान करने की प्रतिज्ञा को सेना जिम्मेवारी के साथ पूरी करेगी. देश को इंडियन आर्मी पर काफी गर्व है. सीमा पर सुरक्षा का सवाल हो या देश में अन्य किसी मौकों पर सेवा देने की बात हो, भारतीय सेना हर मौकों पर महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहा है और आगे भी रहेगा. अपना प्रण दोहराते हुए कहा कि देश की सुरक्षा के लिए हम सब ने प्रतिज्ञा ली है.

इसके लिए जो भी कीमत चुकानी पड़े, हम इसके लिए तैयार हैं. देश की सुरक्षा करने की जिम्मेवारी भारतीय सेना की गौरव को बढ़ाता है. दानापुर रेजिमेंटल ने कम समय में ही काफी बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. इस रेजीमेंट को शौर्य, वीरता और बहादुरी के लिए मिलने वाले तीनों विशिष्ट सम्मान मिल चुके हैं. अब तक तीन अशोक चक्र, दो महावीर चक्र, 13 कीर्ति चक्र, 15 वीर चक्र और 46 शौर्य चक्र दिये जा चुके हैं. वह इस ऐतिहासिक रेजिमेंट में आकर गौरव महसूस कर रहे हैं. यहां के जवानों ने खेलकूद में भी भारतीय सेना का नाम रौशन किया है. जनरल ने इस मौके पर दानापुर कैंट के तीनों बटालियनों को रंगीन ध्वज प्रदान कर सम्मानित किया. शनिवार की सुबह थल सेना अध्यक्ष के छावनी में पहुंचने पर गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी गयी. सुहाग ने 18 वीं बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल टीपीएस हुंडल, 19वीं बटालियन के कर्नल गौतम राय और 20वीं के कर्नल विजय कुमार को निशान ध्वज प्रदान किया और तीनों को दो-दो लाख रुपये का चेक भी दिया. जनरल ने रेजिमेंटल के स्पेशल कवर का विमोचन भी किया.
इन्हें मिला सम्मान
इस मौके पर जनरल ने कैप्टन रोहित रावत, नायक सुबेदार अजीत कुमार दूबे, सिपाही संदीप डोके, सिपाही कृष्ण कुमार, सिपाही मुरारी झा, मेजर एपीएस रधांवे, नायक सूबेदार भोलनाथ प्रसाद, लांस नायक एम लाल यादव, सिपाही वी कुमार यादव, सिपाही निशिकांत साहू, मेजर उपेंद्र सिंह, नायक सुबेदार ए कुमार झा,लांस हवलदार विजय गारी, सिपाही मनीष कुमार पासवान, सिपाही संग्राम किशोर दलाई, मेजर सोमनाथ मिश्र, सुबेदार प्रसन्न कुमार प्रधान, हवलदार एके सिंह, नायक एसके पाण्डेय को उल्लेखनीय सेवा के लिए प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया. कर्नल ऑफ द रेजिमेंट ले. जनरल जीएस चंडेल को भी स्मृति चिन्ह प्रदान किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें