17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समय पर ऑफिस पहुंचें सरकारी बाबू, ऑनलाइन बनेगा अटेंडेंस

पटना: जिले के सरकारी कार्यालयों में बाबूओं की लेटलतीफी अब नहीं चलेगी. उनकी उपस्थिति पर अब जिला मुख्यालय नजर रखेगा. वे कितने बजे आते हैं और कब जाते हैं, इसका पूरा ब्योरा ऑनलाइन दर्ज होगा. शनिवार को डीएम एसके अग्रवाल ने ‘उपस्थिति’ मोबाइल एप लांच किया. समाहरणालय सभागार में लांचिंग के मौके पर डीएम ने […]

पटना: जिले के सरकारी कार्यालयों में बाबूओं की लेटलतीफी अब नहीं चलेगी. उनकी उपस्थिति पर अब जिला मुख्यालय नजर रखेगा. वे कितने बजे आते हैं और कब जाते हैं, इसका पूरा ब्योरा ऑनलाइन दर्ज होगा. शनिवार को डीएम एसके अग्रवाल ने ‘उपस्थिति’ मोबाइल एप लांच किया.

समाहरणालय सभागार में लांचिंग के मौके पर डीएम ने कहा कि इससे कार्यालयों के कार्य संस्कृति में सुधार आयेगा. अधिकारी समय पर कार्यालय पहुंचेंगे. इतना ही नहीं, हर दिन 10.30 बजे उपस्थित व अनुपस्थित और छुट्टी पर रहनेवाले कर्मियों की संख्या जिला मुख्यालय को ऑनलाइन प्राप्त हो पायेगी. एप के जरिये अनुमंडल व प्रखंड स्तरों के कार्यालयों पर विशेष नजर रखी जायेगी. डीएम ने बताया कि दूरदराज के इलाकों में कर्मचारियों के दोपहर बाद आने की शिकायत मिलती रहती है. अब इनके लेट-लतीफी पर विराम लगेगी.
कैसे काम करेगा यह एप : ‘उपस्थिति’ एप स्मार्ट मोबाइल प्लैटफॉर्म पर काम करेगा. इसे सिर्फ कार्यालय के पदाधिकारी इंस्टॉल कर सकते हैं. एप को खोलने पर उपस्थित-अनुपस्थित व अवकाश में रहनेवाले कर्मियों की संख्या बतानी होगी.
सरकारी स्कूलों में भी एप से लगेगा अटेंडेंस
डीएम ने कहा कि फिलहाल एप की शुरुआत समाहरणालय से संबंद्ध कार्यालयों में की जा रही है. कुछ दिनों बाद इस एप का इस्तेमाल सरकारी स्कूलों में किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें