पटना. अब शहर के लोग घर बैठे सीधे अपने खाते से होल्डिंग टैक्स जमा कर सकेंगे. 29 नवंबर को नगर निगम और एक्सिस बैंक से इस सुविधा को शुरू करने के लिए एमओयू फाइनल किया जायेगा. इसके तहत आम लोग अपना होल्डिंग टैक्स और आसानी से जमा कर सकेंगे. नगर निगम अपने 100 कर संग्राहकों को पीओएस (प्वाइंट ऑफ सेल) मशीन और अपने सात नागरिक सुविधा केंद्र में सीडीएम (कैश डिपोजिट मशीन) लगायेगा.
जब कर संग्रहाक आपके घर पर जायेंगे, तो लोग कैश या अपने एटीएम कम डेबिट कार्ड से स्वैप कर पैसा जमा कर सकेंगे. कर संग्राहक उनको तुरंत जमा रसीद भी उपलब्ध करा देगा. वहीं जो लोग कर संग्रहाक को कैश पैसा देंगे, कर संग्राहक उसी दिन नागरिक सुविधा केंद्र में आकर सीडीएम के माध्यम से पैसा जमा कर देंगे. इससे निगम के खाते में पैसा चला जायेगा.