10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो भाइयों को पीट-पीट कर किया अधमरा

दुस्साहस . शराब कारोबारियों ने बाढ़ के अगवानपुर गांव में चलायीं अंधाधुंध गोलियां शराबबंदी के बाद भी शराब बेचने व बनाने का सिलसिला जारी है़ बाढ़ के अगवानपुर गांव में शराब कारोबारियों ने रविवार की दोपहर शंभु साव पर पुलिस को सूचना देने का आरोप लगा कर जम कर फायरिंग कर दहशत फैला दी. इस […]

दुस्साहस . शराब कारोबारियों ने बाढ़ के अगवानपुर गांव में चलायीं अंधाधुंध गोलियां

शराबबंदी के बाद भी शराब बेचने व बनाने का सिलसिला जारी है़ बाढ़ के अगवानपुर गांव में शराब कारोबारियों ने रविवार की दोपहर शंभु साव पर पुलिस को सूचना देने का आरोप लगा कर जम कर फायरिंग कर दहशत फैला दी. इस कारण घर में ितलक समारोह को रोक िदया गया.

बाढ़ : बाढ़ थाने के अगवानपुर गांव में शराब के धंधे से जुड़े अपराधियों ने रविवार की दोपहर जम कर गोलियां चलायीं. इस दौरान पुलिस को सूचना देने का आरोप लगाते हुए कारोबारियों ने शंभु साव और कृष्णा साव को घर से खींच कर सरेआम लाठी से पीटा. दोनों इस हमले में गंभीर रूप से जख्मी हो गये, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया गया है. थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिन्हा के नेतृत्व में पुलिस ने गांव में छापेमारी कर दो हमलावरों को एक कारतूस के साथ दबोच लिया,जिससे पूछताछ की जा रही है. वहीं, पुलिस की विशेष टीम द्वारा गांव में ही आरोपितों के घरों में छापेमारी की जा रही है. दिनदहाड़े हुई इस वारदात से ग्रामीणों में दहशत है.

जख्मी शंभु साव ने बताया कि हमलावर जान मारने की नीयत से आये थे. वहीं, उसके घर में चल रहा तिलक समारोह भी स्थगित कर दिया गया. जानकारी के अनुसार पुलिस ने शनिवार को गश्ती के दौरान चंडी चौधरी के घर में छापेमारी कर तीन बोरा शराब का पाउच बरामद किया था. इस मामले में चंडी चौधरी को जेल भेज दिया गया था. पुलिस की इस कार्रवाई के बाद जेल गये अपराधी चंडी का पुत्र विष्णु चौधरी अपने कई गुर्गों के साथ बदला लेने की नीयत से शंभु साव के घर पर पहुंच गया और पुलिस को सूचना देने का आरोप लगाते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. शंभु साव के परिवार में सोनू नामक लड़के का तिलक समारोह की तैयारी चल रही थी, जिसको लेकर के कई रिश्तेदार भी पहुंचे हुए थे.

गोली चलते ही रिश्तेदार इधर -उधर भाग कर छिप गये,जबकि हमलावरों ने शंभु साव और उसके भाई कृष्णा साव को पकड़ लिया और सरेआम डंडे से पिटाई शुरू कर दी. हालांकि, दोनों भाई पुलिस को सूचना देने के आरोप से लगातार इनकार करते रहे. इसी बीच पुलिस को सूचना मिल गयी और मौके पर पहुंच कर मुख्य हमलावर विष्णु चौधरी और उसके गुर्गे सालचंद चौधरी को पकड़ लिया. बाढ़ थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिन्हा ने बताया कि आरोपित शराब कारोबार का सिंडिकेट चला रहे हैं, जिसको लेकर पुलिस ने कार्रवाई की थी. इस घटना में शामिल सभी आरोपितों को पकड़ने के लिए विशेष टीम बनायी गयी है.

बिहटा. मौजूदा सरकार की ओर से हर रोज शराब पीने और बनाने वाले लोगों पर नकेल कसने के लिए हर कोशिश की जा रही है, लेकिन बिहटा में शराब माफिया आराम से शराब बना और बेच रहे हैं. लोग स्थानीय प्रशासन को शराब बनाने और पीने वालों की सूचना तो दे रहे हैं, लेकिन कार्रवाई नहीं होने से लोगों ने स्थानीय प्रशासन की मिली भगत की आशंका जतायी. गुप्त सूचना के अनुसार बिहटा बाटा मुसहरी,बिजली कॉलोनी मुसहरी, राघोपुर नहर, सादिसोपुर मुसहरी, सोन तटीय इलाका,मौदही आदि कई जगहों पर महुआ शराब का कारोबार धड़ल्ले से जारी है. हालांकि, लोग इसकी सूचना बिहटा थाने को दे रहे हैं, लेकिन स्थानीय प्रशासन किसी और मामले में व्यस्त होने की बात कह कर पल्ला झाड़ ले रहा है.

कई बार यह भी देखा जाता है कि क्षेत्रीय लोग अगर ऊंचे पदाधिकारियों के पास कॉल या मैसेज से सूचना देते हैं तो स्थानीय थाने के द्वारा कार्रवाई के नाम पर बस केवल खानापूर्ति होती है. पुलिस मौके से दस या बीस लीटर शराब की बरामदगी कर के औपचारिकता पूरी करती है. इस कार्रवाई में न तो कोई पकड़ा जाता है और ना ही शराब माफियाओं पर कोई कार्रवाई की जाती है. राघोपुर पंचायत की मुखिया रिंकी कुमारी ने बताया कि शराब बेचे जाने की सूचना पूर्व में कई बार स्थानीय थाना को दे चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इससे शराब माफियाओं का मनोबल बढ़ गया है.

40 बोतल देसी शराब बरामद

मोकामा. मरांची थाने की पुलिस ने प्रतापपुर गांव में छापेमारी के दौरान एक घर से 40 बोतल देसी बरामद की़ गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने घर के उस हिस्से से शराब बरामद की जहां कोई आता- जाता नहीं था़ मरांची थानाध्यक्ष दिनेश बहादुर सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

ट्रेन में िमली 100 पाउच शराब

बख्तियारपुर. रेल पुलिस ने हावड़ा -राजेंद्र नगर एक्सप्रेस से 100 पाउच के करीब देसी शराब बरामद की. इस संबंध में रेल थानाध्यक्ष ने बताया कि ट्रेन के जेनरल बोगी की तलाशी के दौरान शराब लावारिस हालत में रखी पायी गयी. इस संबंध में किसी के गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें