कानुपर ट्रेन दुर्घटना : बूढ़ी मां की छड़ी ने बिहार के एक परिवार के सात सदस्यों को बचाया

पटना : उत्तर प्रदेश के कानपुर के समीपरविवारको इंदौर-पटना एक्सप्रेस ट्रेन हादसे में एक बूढ़ी मां की छड़ी ने बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के एक परिवार के सात सदस्यों की जान बचायी. मुजफ्फरपुर के एक व्यवसायी मनोज चौरसिया का परिवार इंदौर सेें उक्त ट्रेन की बीएस 1 बोगी में सवार होकर पटना आ रहा था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2016 5:17 PM

पटना : उत्तर प्रदेश के कानपुर के समीपरविवारको इंदौर-पटना एक्सप्रेस ट्रेन हादसे में एक बूढ़ी मां की छड़ी ने बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के एक परिवार के सात सदस्यों की जान बचायी. मुजफ्फरपुर के एक व्यवसायी मनोज चौरसिया का परिवार इंदौर सेें उक्त ट्रेन की बीएस 1 बोगी में सवार होकर पटना आ रहा था.

चौरसिया ने बताया कि उक्त ट्रेन हादसे के बाद क्षतिग्रस्त बोगी में फंस जाने पर हमने दुर्घटना के एक घंटे बाद अपनी मां की छड़ी से बोगी की खिड़की का शीशा तोड़ा और बोगी से बाहर आ पाए. मां की छड़ी ने पूरे परिवार की जान बचा ली. चौरसिया की बूढी मां दहशत के कारण कुछ भी नहीं बोल सकीं. वह उक्त जान बचाने वाली छड़ी की मदद से चलती रही हैं.

उक्त बोगी में उनके साथ सफर कर रही चौरसिया की पत्नी नंदनी ने बताया कि कोच के एटेंडेंट और कुछ अन्य यात्रियों की बोगी के भीतर ही मौत हो गयी और बचाव दल के वहां पहुंचने से पहले वे सब खिड़की का शीशा तोड़कर बाहर निकल गये. उन्होंने कहा कि मौत उन्हें छू कर निकल गयी. इस हादसे के बाद चौरसिया का परिवार भी विशेष ट्रेन के जरिए आज प्रात: 4.05 बजे पटना जंक्शन पहुंचा.

हादसा पीड़ित यात्रियों को लेकर विशेष ट्रेन जिस समय यहां पहुंची उस समय जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल स्वयं पटना जंक्शन पर मौजूद थे और राहत कार्यों की निगरानी कर रहे थे. जिलाधिकारी ने बताया कि इस हादसे में पीड़ित यात्रियों के पटना जंक्शन पहुंचने पर वहां मौजूद चिकित्सकों के दल ने लोगों की जांच की और उन्हें तुरंत एंबुलेंस से अस्पताल भेजा.

जिला प्रशासन ने हादसे में सकुशल बचे विशेष ट्रेन से पहुंचे अन्य यात्रियों को पटना जंक्शन से उनके पैतृक जिला मधुबनी, सारण, मुजफ्फरपुर और अन्य स्थानों पर पहुंचाने की व्यवस्था की.

Next Article

Exit mobile version