शव रख दो घंटे तक रोका रास्ता

पटना सिटी : नून के चौराहा स्थित होदा साहिब के फाटक के पास रविवार की देर शाम 22 वर्षीय शहनवाज नामक युवक की हत्या के बाद सोमवार को परिजनों व मोहल्ले के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. शव घर पहुंचते ही लोग आक्रोशित हो गये और दोपहर ढाई बजे सड़क पर एंबुलेंस को खड़ा कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2016 7:15 AM
पटना सिटी : नून के चौराहा स्थित होदा साहिब के फाटक के पास रविवार की देर शाम 22 वर्षीय शहनवाज नामक युवक की हत्या के बाद सोमवार को परिजनों व मोहल्ले के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. शव घर पहुंचते ही लोग आक्रोशित हो गये और दोपहर ढाई बजे सड़क पर एंबुलेंस को खड़ा कर शव के साथ सुदर्शन पथ को जल्ला मोड़ के पास जाम कर दिया. सड़क जाम किये लोग हत्यारे को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे. आक्रोशित लोगों ने टायर जला कर आगजनी की.
सूचना पाकर मौके पर खाजेकलां थाने की पुलिस पहुंची, जहां पर सड़क जाम किये लोगों से कहासुनी भी हुई. हालांकि, दो घंटे की मशक्कत के बाद लगभग साढ़े चार बजे जाम को हटवाया गया. जाम की वजह से सुदर्शन पथ में चौकशिकारपुर से लेकर अगमकुआं के बीच परिचालन बाधित रही. थानाध्यक्ष ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज किया गया है, पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है.

Next Article

Exit mobile version