हजरत इमाम हुसैन ने हक के लिए कुरबानी दी : लालू
पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने चेहल्लूम के अवसर पर कहा है कि हजरत इमाम हुसैन ने हक और इंसाफ के लिए जो कुरबानी दी थी वह अमर है. यह रहती दुनियां तक इसे याद किया जायेगा. लोग इससे प्रेरणा लेंगे. उन्होंने इस पवित्र त्योहार को मेल-जोल और भाईचारा के साथ मनाने की राज्यवासियों […]
पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने चेहल्लूम के अवसर पर कहा है कि हजरत इमाम हुसैन ने हक और इंसाफ के लिए जो कुरबानी दी थी वह अमर है. यह रहती दुनियां तक इसे याद किया जायेगा. लोग इससे प्रेरणा लेंगे. उन्होंने इस पवित्र त्योहार को मेल-जोल और भाईचारा के साथ मनाने की राज्यवासियों से अपील की है. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव, राज्यसभा सांसद डॉ मीसा भारती ने भी हजरत इमाम हुसैन की सहादत को याद किया. इन नेताओं ने भी इस त्योहार को मिलकर आपसी सद्भाव के साथ मनाने की लोगों से अपील की.