रैली इंगलिश गांव में 26 को स्थल निरीक्षण का आदेश
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को एनटीपीसी बाढ़, एनएच- 31 के बीच स्थित रैली इंगलिश गांव में बाढ़ के दौरान जलजमाव और पानी के निकासी को लेकर समीक्षात्मक बैठक की. उन्होंने 26 नवंबर को जलजमाव की समस्या के निदान के लिए अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. समीक्षा बैठक में जल […]
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को एनटीपीसी बाढ़, एनएच- 31 के बीच स्थित रैली इंगलिश गांव में बाढ़ के दौरान जलजमाव और पानी के निकासी को लेकर समीक्षात्मक बैठक की. उन्होंने 26 नवंबर को जलजमाव की समस्या के निदान के लिए अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया. समीक्षा बैठक में जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, जल संसाधन के प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह आदिमौजूद थे.
अग्रवाल, प्रबंध निदेशक उतर बिहार विद्युत वितरण कंपनी आर. लक्ष्मणन, मुख्य अभियंता जल संसाधन विभाग और एनटीपीसी के प्रतिनिधि के साथ-साथ अन्य अधिकारी उपस्थित थे.