दीमापुर : चार्टेड विमान में अकेले यात्रा कर रहे बिहार के एक कारोबारी को आज नगालैंड स्थित हवाईअड्डे पर 3.5 करोड रुपये के साथ पकड़ा गया है. यह नकदी चलन से बाहर हो गये नोटों के रुप में थी. अधिकारियों ने कहा कि केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों और सीआईएसएफ के जवान इस व्यक्ति से पूछताछ कर रहे हैं. इस व्यक्ति की पहचान बिहार के मुंगेर जिले के ए सिंह के रूप में की गयी है.
इस व्यक्ति को जेट विमान के उतरते ही रोक लिया गया था. बाद में मामला स्थानीय आयकर अधिकारियों को सौंप दिया गया. अधिकारियों ने कहा कि जेट विमान ने हरियाणा के सिरसा से आज सुबह उड़ान भरी थी. उन्होंने कहा, ‘‘सीआईएसएफ के जवानों ने कुछ पूर्व सूचना के आधार पर कार्रवाई की और जैसे ही यह व्यक्ति यहां उतरा, उसे रोक लिया गया. शुरुआत में राशि 5.5 करोड़ रुपये की बतायी जा रही थी लेकिन बाद में आयकर अधिकारियों ने कहा कि उससे 3.5 करोड़ रुपये की राशि बरामद हुई है.
आयकर विभाग के अधिकारी इस मुद्रा के स्रोत की जांच कर रहे हैं.” सरकार की ओर से 500 रुपये और 1000 रुपये के नोटों को चलन से बाहर कर दिए जाने के मद्देनजर सुरक्षा एजेंसियां और हवाईअड्डे की सुरक्षा करने वाले केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल कड़ी निगरानी रख रहे हैं.