प्राथमिकी से पहले ही खुलासा
पटना: पुलिस ने अपराधियों के गिरोह का परदाफाश किया है. उसने सरगना समेत पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इन लोगों के पास से तीन देसी पिस्तौल, तीन कारतूस, 15 हजार नकद समेत लूटी गयी बाइक, टीवी व गहने भी बरामद किये गये हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार, इनके पास से मिले बरामद माल बुधवार […]
पटना: पुलिस ने अपराधियों के गिरोह का परदाफाश किया है. उसने सरगना समेत पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इन लोगों के पास से तीन देसी पिस्तौल, तीन कारतूस, 15 हजार नकद समेत लूटी गयी बाइक, टीवी व गहने भी बरामद किये गये हैं.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, इनके पास से मिले बरामद माल बुधवार को शाहपुर में हुई लूट का है. घटना की सबसे बड़ी खासियत यह है कि पुलिस ने अभी तक इस मामले में प्राथमिकी तक दर्ज नहीं की है और मामले का खुलासा कर लिया. पीड़ित ने केवल फोन से ही जानकारी दी थी.
मिली थी गुप्त सूचना : एसएसपी को गुप्त सूचना मिली कि कुछ अपराधी शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के बाबा चौक के पास अपराध की योजना बना रहे हैं. इस पर सिटी एसपी जयंतकांत के नेतृत्व में सचिवालय डीएसपी मो शिब्ली नोमानी व शास्त्री नगर के दारोगा मुनीर आलम की टीम ने इलाके की घेराबंदी कर सभी अपराधियों को पकड़ लिया. गिरफ्तार अपराधियों में अजीत कुमार (राजीव नगर रोड नंबर 21), आकाश कुमार उर्फ मोहन (मखदुमपुर, दीघा), गुटुक कुमार उर्फ गुड्डु (घोसवरी पुल, बख्तियारपुर), गुड्डु कुमार (राजीव नगर रोड नंबर आठ) व बजरंगी साव (पोस्टल पार्क, कंकड़बाग) शामिल हैं. अजीत सरगना है और इसके खिलाफ रूपसपुर, राजीव नगर, दीघा, शाहपुर थानों में दो दर्जन से अधिक लूट व डकैती के मामले दर्ज हैं. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि यह गिरोह हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम देते थे. इनकी गिरफ्तारी से अपराध नियंत्रण में काफी मदद मिलेगी.