तीन फेज में विकसित होगा मास्टर प्लान क्षेत्र
पटना : पटना के मास्टर प्लान क्षेत्र को तीन फेज में विकसित किया जायेगा. नगर विकास मंत्री महेश्वर हजारी ने प्रधान सचिव को जोनल प्लान तैयार करने का निर्देश दिया है. प्रधान सचिव की अध्यक्षता में ही पटना प्लानिंग ऑथिरिटी का गठन किया गया है. कुल 1167.04 वर्ग किलोमीटर के मास्टर प्लान के विकास के […]
पटना : पटना के मास्टर प्लान क्षेत्र को तीन फेज में विकसित किया जायेगा. नगर विकास मंत्री महेश्वर हजारी ने प्रधान सचिव को जोनल प्लान तैयार करने का निर्देश दिया है. प्रधान सचिव की अध्यक्षता में ही पटना प्लानिंग ऑथिरिटी का गठन किया गया है. कुल 1167.04 वर्ग किलोमीटर के मास्टर प्लान के विकास के लिए पूरे क्षेत्र को 15 विभिन्न जोनों में बांटा गया है. वर्ष 2031 तक पटना मास्टर प्लान क्षेत्र को विकसित कर दिया जायेगा.
इसमें आवश्यकता के अनुसार जलापूर्ति, नाला, सिवरेज, आवास, सामाजिक संरचना, सड़क और बिजली की सुविधा का विकास होगा. हर जोन में पावर सब स्टेशन, एक फायर स्टेशन, हॉस्पिटल, बस टर्मिनल, होटल, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, टेलीफोन एक्सचेंज, रिटेल, कॉमर्शियल, सुपर मार्केट और ओपेन स्पेस होंगे. नगर विकास एवं आवास मंत्री महेश्वर हजारी ने बताया कि जोनल प्लान बनाने के लिए पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है.
इस कार्य में विभाग के पदाधिकारी लगे हुए हैं. उन्होंने बताया कि मास्टर प्लान में पहले फेज का समय 2016-21 तक निर्धारित किया गया है. पहले फेज में 318.19 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र का विकास किया जायेगा. दूसरे फेज का कार्यकाल 2021-26 है, जिस दौरान मास्टर प्लान क्षेत्र का 237.50 वर्ग किलोमीटर का क्षेत्र विकसित होगा. अंतिम व तीसरे फेज का विकास 2026-31 तक है, जिसमें सबसे अधिक 611.35 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र का विकास किया जायेगा.