Advertisement
हर घर में बनाएं शौचालय
पटना : सरकार की ओर से सभी जिलाधिकारी को गांव में शौचालय बनाने का काम जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया है. पटना जिले के हर घर में शौचालय हो और एक भी घर न छूटे, इसके लिए जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने सभी बीडीओ को गांवों में कैंप करने का निर्देश दिया है. […]
पटना : सरकार की ओर से सभी जिलाधिकारी को गांव में शौचालय बनाने का काम जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया है. पटना जिले के हर घर में शौचालय हो और एक भी घर न छूटे, इसके लिए जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने सभी बीडीओ को गांवों में कैंप करने का निर्देश दिया है.
अगर कोई घर या गांव किसी भी कारण से शौचालय बनाने को तैयार नहीं हो, तो गांव के मुखिया व सरपंच के माध्यम से पंचायत लगायें और लोगों को शौचालय के का लाभ बतायें. उन्हें यह भी बतायें कि उनको सरकार की ओर से इसके लिए राशि भी दी जायेगी. इसलिए गांवों में शौचालय बनाने में कोई परेशानी नहीं होगी.
डीएम ने सभी बीडीओ को निर्देश दिया है कि दिसंबर में होने वाली बैठक में अगर काम में लापरवाही पायी गयी, तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
शौचालय बनाने के नाम पर नहीं हो फर्जीवाड़ा
डीएम ने कहा कि कुछ जगहों से यह शिकायत मिली है कि शौचालय बनाने के नाम पर फर्जीवाड़ा किया गया है, जिसकी जांच चल रही है. इसलिए काम करने के बाद ही राशि का भुगतान करें. ऐसा नहीं कि राशि का भुगतान कर दिया और काम नहीं हुआ हो. समीक्षा बैठक में भी रिपोर्ट पूरी तरह से तथ्य के साथ हो. अगर रिपोर्ट में गड़बड़ी पायी गयी, तो इसके लिए बीडीओ को दोषी माना जायेगा और उन पर विभागीय कार्रवाई होगी.
शौचालय बनने वाले गांवों की कराएं फोटोग्राफी
जिस गांव में 100 प्रतिशत या 70 प्रतिशत से अधिक काम भी हो गया हो, वहां की फोटोग्राफी भी करा कर रिपोर्ट में लगायें, ताकि सत्यता प्रमाणित हो सके. बीडीओ इसके लिए अलग से एक टीम तैयार कर लें, जो स्थल निरीक्षण करें. जहां पर शौचालय बनाने में परेशानी हो, उसे शॉर्ट लिस्ट करें.
बीडीओ गांवों में करें कैंप
मुख्यमंत्री की सात निश्चय योजना के तहत हर गांव में शौचालय निर्माण कराने का लक्ष्य है, जिसे काफी हद तक पूरा कर लिया गया है. कुछ काम बाकी है. इसलिए, सभी बीडीओ को निर्देश गया है कि गांव में कैंप करें और स्थल निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार करें.
संजय कुमार अग्रवाल, डीएम, पटना
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement