21250 छात्रों का अकाउंट नहीं कैसे आयेगी योजना की राशि

पटना : नौंवी से बारहवीं तक की कक्षाओं में पढ़ रहे एक लाख 63 हजार 492 छात्र-छात्राओं में से 21250 छात्र-छात्राओं को साइकिल, पोशाक व किशोरी स्वास्थ्य योजना का लाभ नहीं मिल पायेगा. इन छात्रों का बैंक अकाउंट खुला नहीं होने की वजह से यह समस्या आयेगी. इस साल से राज्य सरकार ने छात्रों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2016 5:49 AM
पटना : नौंवी से बारहवीं तक की कक्षाओं में पढ़ रहे एक लाख 63 हजार 492 छात्र-छात्राओं में से 21250 छात्र-छात्राओं को साइकिल, पोशाक व किशोरी स्वास्थ्य योजना का लाभ नहीं मिल पायेगा. इन छात्रों का बैंक अकाउंट खुला नहीं होने की वजह से यह समस्या आयेगी. इस साल से राज्य सरकार ने छात्रों को ऑनलाइन उनके खाते में ही योजना की राशि देने का निर्णय लिया था, लेकिन स्कूल की लापरवाही के चलते 75 प्रतिशत उपस्थिति होने के बावजूद 21250 छात्र-छात्राओं को यह राशि नहीं मिलेगी.
इन छात्रों के भविष्य को देखते हुए जिला शिक्षा कार्यालय ने इन स्कूलों को एक हफ्ते का समय दिया है. एक हफ्ते के अंदर इन छात्र-छात्राओं का बैंक अकाउंट बना कर भेजने का आदेश दिया गया है. अगर संबंधित स्कूलों ने इन छात्रों का अकाउंट नहीं खोला तो यह छात्र योजना राशि से वंचित रह जायेंगे. जिला शिक्षा कार्यालय की डीपीओ विभा कुमारी ने बताया कि इस संबंध में सभी प्राचार्यों को आवश्यक निर्देश दिये गये हैं. उन्होंने बताया कि लाभुक छात्रों की सूची विभाग को भेजी जा चुकी है.

Next Article

Exit mobile version