7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेयर भी वार्ड बदल ठोकेंगे ताल

नगर निगम चुनाव मेें हर हाल में अपनी गोटी सेट करने में जुटे पार्षद, महिला सीट हटा, तो खुद चुनाव लड़ने की कर रहे तैयारी. पटना : नगर निगम चुनाव को लेकर वार्डों के आरक्षण ने कई पार्षदों का खेल बिगाड़ दिया. भले वार्डों के आरक्षण की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन बदले माहौल […]

नगर निगम चुनाव मेें हर हाल में अपनी गोटी सेट करने में जुटे पार्षद, महिला सीट हटा, तो खुद चुनाव लड़ने की कर रहे तैयारी.
पटना : नगर निगम चुनाव को लेकर वार्डों के आरक्षण ने कई पार्षदों का खेल बिगाड़ दिया. भले वार्डों के आरक्षण की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन बदले माहौल को भांपते हुए कई मौजूदा पार्षदों ने अगल-बगल की सीट पर चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू कर दी है. जैसे-जैसे चुनाव का समय नजदीक आ रहा, तैयारियां तेज हो गयी हैं. आलम है कि दूसरे वार्ड को भेदने की पूरी रणनीति और जातीय आंकड़ों के आधार पर अपने को तौला जा रहा है. जानकारी के अनुसार मेयर व डिप्टी मेयर भी अपने मौजूदा मैदान छोड़ कर दूसरे वार्ड से चुनाव लड़ने की तैयारी में लगे हैं.
पार्षद दूसरे के बारे में बात कर रहे हैं, पर अपनी चुनावी योजना के बारे में बात करने से बच रहे हैं.संभावना है कि इस बार वार्ड एक के पार्षद व पटना महानगर कमेटी के उपाध्यक्ष संजय सिंह वार्ड छह से चुनाव लड़ें. स्थायी समिति के सदस्य व वार्ड चार की पार्षद आभा लता की तैयारी वार्ड आठ से है. वार्ड 19 की पार्षद सुनैना देवी के पति संजय कुमार वार्ड 15 से, वार्ड 16 की पार्षद प्रेमलता के पति जयप्रकाश यादव दूसरे वार्ड से चुनाव लड़ सकते हैं. वार्ड 26 के पार्षद श्याम बाबू की पत्नी चुनाव लड़ सकती हैं. इसी तरह वार्ड 29 की पार्षद अर्चना राय के पति रंजीत यादव वार्ड चुनाव लड़ने की तैयारी में है.
मेयर व डिप्टी मेयर भी ठिकाना बदल चुनाव लड़ने की तैयारी में : आरक्षण के बदले हालात के साथ मेयर अफजल इमाम और पूर्व डिप्टी मेयर भी वार्ड बदल कर चुनाव लड़ सकते हैं.
चर्चा है कि वार्ड 52 की सीट महिला होने के बाद अफजल इमाम वार्ड 40 से चुनाव लड़ेंगे. वहीं, अपने वार्ड 52 की सीट महिला होने के कारण पत्नी को लड़ाने के मूड में है. इसके अलावा पूर्व डिप्टी मेयर रूप नारायण मेहता भी इस बार वार्ड 61 के बदले वार्ड 68 से चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटे हैं. इसके अलावा डिप्टी मेेयर अमरावती देवी वार्ड अभी वार्ड 11 से पार्षद है, जबकि चुनाव लड़ने की तैयारी वार्ड 12 से है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें