उपमुख्यमंत्री आज करेंगे पुल निर्माण का निरीक्षण
पटना : उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव बुधवार को गंगा नदी में आरा-छपरा के बीच बन रहे पुल निर्माण काम का निरीक्षण करेंगे. वे अधिकारियों के साथ बुधवार को स्थल पर जाकर हो रहे काम का जायजा लेंगे. इसके अलावा पुल के दोनों ओर बन रहे एप्रोच रोड की स्थिति की जानकारी लेंगे. पुल के दोनों […]
पटना : उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव बुधवार को गंगा नदी में आरा-छपरा के बीच बन रहे पुल निर्माण काम का निरीक्षण करेंगे. वे अधिकारियों के साथ बुधवार को स्थल पर जाकर हो रहे काम का जायजा लेंगे. इसके अलावा पुल के दोनों ओर बन रहे एप्रोच रोड की स्थिति की जानकारी लेंगे.
पुल के दोनों ओर 16 किलोमीटर एप्रोच रोड बनना है. उपमुख्यमंत्री के साथ बिहार राज्य पुल निर्माण निगम सहित पथ निर्माण विभाग के अधिकारी शामिल रहेंगे. आरा-छपरा पुल को मई-जून तक चालू किये जाने की संभावना है.