दिसंबर से युवाओं को प्रशिक्षण: विजय प्रकाश
सात निश्चय : नियोजन भवन से काम करने लगा श्रम संसाधन विभाग पटना : राज्य के श्रम संसाधन मंत्री विजय प्रकाश ने कहा है कि अगले महीने से युवाओं का कौशल विकास का प्रशिक्षण शुरू हो जायेगा. 534 प्रखंड में से 532 प्रखंडों में सरकारी तौर पर चलने वाले केंद्र को एजेंसी को अलॉट कर […]
सात निश्चय : नियोजन भवन से काम करने लगा श्रम संसाधन विभाग
पटना : राज्य के श्रम संसाधन मंत्री विजय प्रकाश ने कहा है कि अगले महीने से युवाओं का कौशल विकास का प्रशिक्षण शुरू हो जायेगा. 534 प्रखंड में से 532 प्रखंडों में सरकारी तौर पर चलने वाले केंद्र को एजेंसी को अलॉट कर दिया गया. शिवहर और लखीसराय जिले में एक-एक प्रखंड खाली है. निजी 936 सेंटर में 100 सेंटर पूरी तरह तैयार है. 1 दिसंबर से ट्रेनिंग शुरू करने की योजना है.
119 एजेंसी को प्रशिक्षण केंद्र चलाने की जिम्मेवारी दी गयी है. प्रकाश मंगलवार को नियोजन भवन विभाग के विभिन्न कार्यालयों का शुभारंभ करने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे. इस अवसर पर विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार सिंह, राज्य के श्रमायुक्त गोपाल मीणा, नियोजन-प्रशिक्षण के निदेशक संजय कुमार सिंह सहित विभाग के सभी वरीय पदाधिकारी, कार्यालय कर्मी उपस्थित थे. मालूम हो कि नियोजन भवन का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले साल 11 अगस्त को किया था. प्रकाश ने कहा कि युवाओं का कौशल विकास सरकार की प्राथमिकता में है.
बिहार को कुशल युवाओं का हब बनाया जायेगा. आरटीडी योजना से भी युवाओं को काफी लाभ होगा. विभाग आइटीआइ को इंटर स्तर का मान्यता दिलवाने के प्रयास में है. इस भवन में सभी तरह की सुविधा है. नियोजन भवन में श्रम संसाधन विभाग के नियंत्रणाधीन विभिन्न निदेशालय, क्षेत्रीय कार्यालय, श्रम न्यायालय एवं श्रम न्यायाधीकरण है. एक ही छत के नीचे विभिन्न कार्यालयों के अवस्थित होने से सिर्फ कार्य में सुगमता रहेगी.
और विभिन्न कार्यालयों के कार्यों का बेहतर अनुश्रवण भी किया जा सकेगा. विभाग के पास अब 120 लोगों की क्षमता वाला सभागार भी इस भवन में हो गया है.
सरकार के सात निश्चयों में शामिल हर घर बिजली योजना में अगले महीने से तेजी आयेगी. 15 नवंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस योजना को लांच किया था. इस योजना के तहत अगले दो साल यानी दिसंबर, 2018 तक 50 लाख नया कनेक्शन दिया जायेगा. इस योजना पर 1897.50 करोड़ खर्च होने का अनुमान है. बिजली सरकार की प्राथमिकताओं में तो है ही लेकिन हर घर बिजली लगातार सात निश्चयों में शामिल है. इस योजना के सफल बनाने के लिए मुख्यमंत्री विद्युत संबंध निश्चय योजना भी लागू की गयी है.
इस योजना के तहत सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में सभी परिवारों को मीटर के साथ बिजली का कनेक्शन देगी. मुख्यमंत्री विद्युत संबंध निश्चय योजना में बिना बिजली वाले 1387 गांवों की पहचान की गयी है. इस योजना में पहले साल में 447 व दूसरे साल में 940 गांवों में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य है. इसमें 212 गांवों व 7 टोलों में अक्षय ऊर्जा से बिजली पहुंचायी जायेगी. हर घर बिजली लगातार के तहत बिजली कनेक्शन देने के लिए राज्य के 1.95 करोड़ घरों का सर्वेक्षण किया गया. सर्वेक्षण का काम अंतिम चरण में है.
विभाग के एक अधिकारी के अनुसार वेंडर के चयन की प्रक्रिया चल रही है. इस माह के अंत तक वेंडर का चयन कर लिया जायेगा. कनेक्शन देने का काम अभी भी चल रहा है. जो लोग आ रहे हैं उनको कनेक्शन दिया जा रहा है. अभी राज्य में 81 लाख बिजली उपभोक्ता हैं. पिछले एक साल में 10.50 लाख नये बिजली उपभोक्ता बने हैं. इस योजना में जो उपभोक्ता कनेक्शन लेना चाहेंगे और उनके पास राशि नहीं होगी तो राशि सरकार देगी और फिर किस्तों में यह राशि उपभोक्ता से ली जायेगी. यह योजना एपीएल परिवारों के लिए है. बीपीएल परिवारों के मुफ्त में बिजली कनेक्शन दिया जाता है. 13 लाख से अधिक बीपीएल परिवारों को बिजली का कनेक्शन दिया जा चुका है.