दानापुर व नौबतपुर के सीओ का वेतन रुका
पटना : नौबतपुर व दानापुर के सीओ का भू-अर्जन के कार्य में लापरवाही करने के आरोप में डीएम ने वेतन रोक दिया है. दोनों का वेतन अगले आदेश तक रोक दिया गया है. वहीं, बिहटा सीओ को अंतिम वार्निंग दी गयी है और दानापुर सीओ ऑफिस के नाजिर का भी वेतन अगले आदेश तक रोक […]
पटना : नौबतपुर व दानापुर के सीओ का भू-अर्जन के कार्य में लापरवाही करने के आरोप में डीएम ने वेतन रोक दिया है. दोनों का वेतन अगले आदेश तक रोक दिया गया है. वहीं, बिहटा सीओ को अंतिम वार्निंग दी गयी है और दानापुर सीओ ऑफिस के नाजिर का भी वेतन अगले आदेश तक रोक दिया गया है.
डीएम ने समीक्षा करने के बाद सभी सीओ को निर्देश दिया है कि वह कार्यों की समीक्षा करें और जहां पर अधिग्रहण हो गया है या करना है वहां के आदेवकों का चेक लिस्ट तैयार कर उसका भुगतान तुरंत करें, वरना अगली समीक्षा में जहां का काम धीरे होगा उनका वेतन रोक दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि अधिग्रहण मामले में आवेदकों का भुगतान देर से होता है औरइस कारण से पोजिशन लेने में देर होती है और पुल, एनएच व फोरलेन के काम में देर होता है, लेकिन अब ऐसा नहीं चलेगा.