पटना-इंदौर एक्स का परिचालन हुआ सामान्य
पटना : राजेंद्र नगर टर्मिनल और इंदौर के बीच चलनेवाली द्वि-साप्ताहिक ट्रेन संख्या 19313 इंदौर-पटना एक्स बुधवार को इंदौर स्टेशन से खुल गयी, जो गुरुवार को 4:30 बजे पटना पहुंचेगी. शनिवार को इंदौर से पटना आ रही ट्रेन संख्या 19321 इंदौर-पटना एक्सप्रेस पुखराया के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी, जिसमें 149 यात्रियों की मौत और […]
पटना : राजेंद्र नगर टर्मिनल और इंदौर के बीच चलनेवाली द्वि-साप्ताहिक ट्रेन संख्या 19313 इंदौर-पटना एक्स बुधवार को इंदौर स्टेशन से खुल गयी, जो गुरुवार को 4:30 बजे पटना पहुंचेगी. शनिवार को इंदौर से पटना आ रही ट्रेन संख्या 19321 इंदौर-पटना एक्सप्रेस पुखराया के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी, जिसमें 149 यात्रियों की मौत और 300 से अधिक यात्री घायल हो गये थे.