बिना सेट टॉप बॉक्स के गांवों में भी नहीं दिखेगा केबल टीवी

पटना : अब गांवों में भी बिना सेट टॉप बॉक्स लगाये केबल टीवी नहीं देखा जा सकता है. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने राज्य में 31 दिसंबर के बाद बिना सेट टॉप बॉक्स वाले केबल टीवी के प्रसारण पर रोक लगा दी है. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा की अध्यक्षता में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2016 7:14 AM
पटना : अब गांवों में भी बिना सेट टॉप बॉक्स लगाये केबल टीवी नहीं देखा जा सकता है. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने राज्य में 31 दिसंबर के बाद बिना सेट टॉप बॉक्स वाले केबल टीवी के प्रसारण पर रोक लगा दी है. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा की अध्यक्षता में बुधवार को केबल टीवी नेटवर्क की राज्यस्तरीय समिति की हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया.
बैठक में प्रधान सचिव ने चतुर्थ चरण के केबल डिजिटलाइजेशन की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए कहा कि 31 दिसंबर तक इसका काम पूरा करा लिया जाये. प्रधान सचिव ने मल्टी सिस्टम ऑपरेटर को निर्देश दिया कि तृतीय चरण के केबल डिजिटलाइजेशन के चिह्नित क्षेत्र में आज से ही एनालॉग सिस्टम से प्रसारण बंद कर दिया जाये.
चिह्नित क्षेत्रों में नगर निगम और नगर पर्षद शामिल हैं. उन्होंने जिला जनसंपर्क पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जिले में इस कार्यक्रम की सही ढंग से मॉनीटरिंग करें. उन्होंने केबल टीवी का पूर्ण डिजिटलाइजेशन करने का निर्देश दिया, ताकि सरकार को राजस्व की क्षति नहीं हो. बैठक में मनोनीत सदस्य एएन कॉलेज, पटना के मनोविज्ञान विभाग की डाॅ प्रेमा गुप्ता, तिलका मांझी विश्वविद्यालय, भागलपुर के समाजशास्त्र के विभागाध्यक्ष इंद्र कुमार सिंह समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version