देश का भविष्य बनाने वाले बिहार के 5700 शिक्षक दक्षता परीक्षा में हुए फेल
पटना : प्रारंभिक स्कूलों के नियोजित शिक्षकों की हुई दक्षता परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है. इसमें 5708 (20%) शिक्षक फेल हो गये. 19 जुलाई को हुई इस परीक्षा में 28910 शिक्षक शामिल हुए थे, जिनमें 23202 पास हुए हैं. एससीइआरटी के निदेशक संजीवन सिन्हा ने बताया कि दक्षता परीक्षा का रिजल्ट वेबसाइट पर […]
पटना : प्रारंभिक स्कूलों के नियोजित शिक्षकों की हुई दक्षता परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है. इसमें 5708 (20%) शिक्षक फेल हो गये. 19 जुलाई को हुई इस परीक्षा में 28910 शिक्षक शामिल हुए थे, जिनमें 23202 पास हुए हैं. एससीइआरटी के निदेशक संजीवन सिन्हा ने बताया कि दक्षता परीक्षा का रिजल्ट वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है.
शिक्षक रोल नंबर के साथ रिजल्ट व उत्तर पुस्तिका देख सकते हैं. संजीवन सिन्हा ने बताया कि प्रश्नपत्रों में कुछ त्रुटियों व अशुद्धियों कीवजह से कुछ प्रश्नों को हटा दिया गया है, जिससे पूर्णांक को कम कर दिया गया. उर्दू विषय के लिए 100 की जगह 90, शारीरिक शिक्षा के लिए 95 और अन्य विषयों के लिए 93 ही पूर्णांक रखा गया था.इसे ही आधार मान कर 45% अंक लानेवाले सामान्य वर्ग के शिक्षक और 40% अंक लानेवाले अारक्षित कोटि के अभ्यर्थियों को पास किया गया है.