60वीं से 62वीं परीक्षा के आवेदन की तिथि बढ़ी
पटना : बीपीएससी की 60वीं से 62वीं सम्मिलित संयुक्त (प्रारंभिक व मुख्य) प्रतियोगिता परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 24 नवंबर से बढ़ा कर पांच दिसंबर कर दी गयी है. इस संबंध में बीपीएससी ने आदेश जारी कर दिया है. वहीं, जिन अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन और बैंक चालान 10 […]
पटना : बीपीएससी की 60वीं से 62वीं सम्मिलित संयुक्त (प्रारंभिक व मुख्य) प्रतियोगिता परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 24 नवंबर से बढ़ा कर पांच दिसंबर कर दी गयी है.
इस संबंध में बीपीएससी ने आदेश जारी कर दिया है. वहीं, जिन अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन और बैंक चालान 10 नवंबर तक डाउनलोड कर चुके हैं, उन्हें ही इसका लाभ मिलेगा. ऐसे अभ्यर्थी 30 नवंबर तक बैंक में चालान या ऑनलाइन भुगतान के जरिये परीक्षा शुल्क जमा कर सकेंगे, जबकि 24 नवंबर से पांच दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.