नोटबंदी पर लालू का ट्वीट, पूछा- कहीं ऐसा तो नहीं, संघ के आदेश पर ही यह किया गया

पटना : नोटबंदी के फैसले पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने आज एक के बाद कई ट्वीट कर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है. लालू प्रसाद ने केंद्र सरकार के इस फैसले पर भाजपा और आरएसएस पर जमकर निशाना साधा है. राजद सुप्रीमो ने ट्वीट कर पूछा है कि क्याआरएसएस को लोगों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2016 9:59 PM

पटना : नोटबंदी के फैसले पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने आज एक के बाद कई ट्वीट कर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है. लालू प्रसाद ने केंद्र सरकार के इस फैसले पर भाजपा और आरएसएस पर जमकर निशाना साधा है. राजद सुप्रीमो ने ट्वीट कर पूछा है कि क्याआरएसएस को लोगों की पीड़ा का आनंद आ रहा है. कहीं ऐसा तो नहीं, संघ के आदेश पर ही यह किया गया. उन्होंने कहा कि मोहन भागवत चुप क्यों है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल करते हुए राजद सुप्रीमो ने अपने अगले ट्वीट में कहा है किपीएम बताये कि रुपये की कमजोरी और बदतर हालात का जिम्मेवार कौन है. उन्होंने कहा कि इस कदम सेजीडीपी ग्रोथ रेट जो गोते खाएगी, उसकी भरपाई में कितने वर्ष लगेंगे. इस कदम से भारतीय अर्थव्यवस्था में अव्यवस्था की छवि वाला जो नकारात्मक संदेश पूरे विश्व में गया है, उससे उबरने में कितने सालों की बलि चढ़ेगी.

लालू प्रसाद ने अपने एक अन्य ट्वीट में लिखा है कि तुमने जो हंगामा खड़ा किया है, उसके शोर-शराबे में करोड़ों लोगों के भूख और पीड़ा से कराहने की आवाज दब रही है, पर समझ लो अब और नहीं दबेगी. देश का किसान निर्धन सही, किंतु निर्बल नहीं है. भूखे किसान व निर्धन को सताने में प्रधानमंत्री को कौन सा नैसर्गिक सुख प्राप्त हो रहा है.

कालेधन के सख्त विरोधीहोने की बात करते हुए राजद सुप्रीमो ने आगे लिखा है कि काले धन वालों को दबोचो. किंतु इसके नाम पर आप पूंजीपतियों की गोद में बैठकर आम लोगों को परेशान नहीं कर सकते.

Next Article

Exit mobile version