ग्राहक को दुकानदार ने पीटा, प्राथमिकी

मसौढ़ी. मेन रोड स्थित रेडीमेड कपड़े की दुकान से एक दिन पूर्व खरीदी गयी जींस को लौटने पहुंचे ग्राहक को उक्त दुकानदार ने अपने कुछ लोगों के साथ मिल कर पिटाई कर दी. इस दौरान उनलोगों ने ग्राहक के गले सोने की चेन भी झपट ली. इसके बाद जान से मार देने की धमकी देते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2016 6:55 AM
मसौढ़ी. मेन रोड स्थित रेडीमेड कपड़े की दुकान से एक दिन पूर्व खरीदी गयी जींस को लौटने पहुंचे ग्राहक को उक्त दुकानदार ने अपने कुछ लोगों के साथ मिल कर पिटाई कर दी.
इस दौरान उनलोगों ने ग्राहक के गले सोने की चेन भी झपट ली. इसके बाद जान से मार देने की धमकी देते हुए ग्राहक को वहां से धक्के देकर भगा दिया . इधर, पीड़ित ग्राहक मसौढ़ी थाना के मलकाना मुहल्ला निवासी बबलू कुमार ने इस संबंध में दुकानदार पप्पू कुमार समेत अन्य चार अज्ञात के खिलाफ गुरुवार को मसौढ़ी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है .
बिजली चोरी में तीन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज : मसौढ़ी. बिजली विभाग की टीम ने बीते बुधवार की शाम तीन विभिन्न गांवों में छापेमारी कर बिजली चोरी के तीन मामले पकड़े .टीम ने कादिरगंज थाना के मनकी पर गांव के रंजय प्रसाद व कादिरगंज बाजार के उमेश प्रसाद के घर व सैलून संचालक मुकेश ठाकुर की सैलून में छापेमारी कर टोका फंसा बिजली चोरी करते पकड़ा . बाद में कनीय अभियंता ने रंजय प्रसाद व उमेश प्रसाद पर आठ- आठ हजार और मुकेश ठाकुर पर चार हजार रुपये जुर्माना करते हुए कादिरगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी .

Next Article

Exit mobile version