कौटिल्य होटल का संचालक गिरफ्तार
गार्गी ग्रैंड के मैनेजर ने रंगदारी व हत्या की धमकी देने का लगाया था आरोप, कोतवाली थाने में दर्ज हुई थी प्राथमिकी. पटना : वीरचंद पटेल पथ स्थित होटल कौटिल्य के एमडी व संचालक सुनील कुमार सिन्हा को पुलिस ने बुधवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया और गुरुवार को जेल भेज दिया. सुनील कुमार […]
गार्गी ग्रैंड के मैनेजर ने रंगदारी व हत्या की धमकी देने का लगाया था आरोप, कोतवाली थाने में दर्ज हुई थी प्राथमिकी.
पटना : वीरचंद पटेल पथ स्थित होटल कौटिल्य के एमडी व संचालक सुनील कुमार सिन्हा को पुलिस ने बुधवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया और गुरुवार को जेल भेज दिया. सुनील कुमार जगदेव पथ के रहनेवाले हैं और पर्यटन निगम के कई काम उनके ही हाथों में हैं. कौटिल्य होटल को भी उन्होंने लीज पर ले रखा था.
उन पर गार्गी ग्रैंड होटल के मैनेजर रितेश कुमार ने रंगदारी व जान से मारने की धमकी का आरोप लगाते हुए कोतवाली थाने में मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज करा दी थी. बताया जाता है कि बिहार स्टेट टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन की ओर से औरंगाबाद में एक रेस्ट हाउस व होटल को संभालने व चलाने के लिए टेंडर निकाला गया था. इसमें गार्गी ग्रैंड होटल की ओर से भी टेंडर डाला गया था. रितेश ने आरोप लगाया है कि उन लोगों को टेंडर भरने से पूर्व और भरने के बाद जान से मारने की धमकी दी गयी.
इन पर सचिवालय थाने में भी इंडिगो एयरलाइंस के सीइओ को धमकाने का आरोप है. उस समय इंडिगो पटना में लांच ही किया था. सिटी एसपी मध्य चंदन कुमार कुशवाहा ने बताया कि सुनील कुमार को रंगदारी व जान मारने की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. सचिवालय थाने में भी वर्ष 2009 में इंडिगो एयरलाइंस के सीइओ को धमकाने का भी आरोप लगाया था.