इस बार ज्यादा पड़ेगी ठंड, कोहरे का भी रहेगा असर
पटना. पछुआ हवा की रफ्तार अभी भले ही कम हो, लेकिन ठंड बढ़ गयी है. दिन का पारा भी गिरने लगा है. आसमान में पांच किलोमीटर की हाइट पर ही बादल है. सूर्य की रोशनी डेढ़ी होने के कारण उसे जमीन तक पहुंचने में समय लग रहा है, जिस कारण शाम जल्द हो जा रही […]
पटना. पछुआ हवा की रफ्तार अभी भले ही कम हो, लेकिन ठंड बढ़ गयी है. दिन का पारा भी गिरने लगा है. आसमान में पांच किलोमीटर की हाइट पर ही बादल है. सूर्य की रोशनी डेढ़ी होने के कारण उसे जमीन तक पहुंचने में समय लग रहा है, जिस कारण शाम जल्द हो जा रही है. ग्रामीण क्षेत्रों में कोहरा का असर दिखने लगा है. इधर, 30 दिसंबर को मौसम विज्ञान केंद्र कोहरा लेकर फोरकास्ट करेगा. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक इस बार ठंड ज्यादा पड़ेगी. साथ ही कोहरे का असर भी अधिक होगा, जो 15 दिसंबर के बाद काफी तेज हो जायेगा.
28.9 डिग्री पटना का अधिकतम तापमान : सुबह में ठंड रहने और दिन भर बादल छाने रहने के कारण पटना का अधिकतम तापमान 28.9 डिग्री पर पहुंच गया है. अगर इसी तरह से मौसम में बदलाव हुआ और पछुआ हवा तेज चली, तो दिन के तापमान में तेजी से गिरावट होगी. रात का न्यूनतम तापमान भी गिरेगा.